नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज सुबह का गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 395 दर्ज किया गया है. जोकि 'रेड जोन' में है. गाजियाबाद के अधिकतर इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'अति गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.
दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है. गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![Pollution increases AQI in Ghaziabad many areas reached red zone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5569638_1098_5569638_1577955943124.png)
कई इलाकों में AQI 400 पार
गुरुवार को गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में हवा की क्वालिटी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 422, इंदिरापुरम में 418 और लोनी में 421 दर्ज किया गया है, जोकि अति गंभीर श्रेणी में आता है.
नहीं मिलेगी प्रदूषण से जल्द राहत
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि हवा की गति सामान्य होने के कारण इन दिनों एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, क्योंकि प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जब तक दिल्ली एनसीआर में हवा की गति तेज नहीं होती है. तब तक लोगों को प्रदूषण की समस्या से झेलनी पड़ सकती है.