नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के अर्थला इलाके में रहने वाले परिवार के पलायन करने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. बीजेपी से लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी ट्वीट करके पुलिस से आग्रह किया कि मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाए. जांच करने पर पता चला कि ये महज एक अफवाह थी.
परिवार के पलायन करने की खबर के बाद हड़कंप मच गया कुछ दिन पहले इलाके में हुए एक झगड़े के मामले के बाद शरारती तत्वों ने पीड़ित परिवार के पलायन की अफवाह फैला दी थी. पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि पलायन की खबर सरासर झूठ है. झगड़े के आरोपियों को भी साहिबाबाद पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
ट्वीट करके पुलिस से आग्रह किया कोरोना काल में अफवाह पर नजरसोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर हमेशा रहती है. लेकिन कोरोना काल में अफवाह भी किसी वायरस से कम नहीं है और इस वायरस पर भी पुलिस की पूरी पुख्ता नजर है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जड़ तक पहुंचकर उन आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा, जिन्होंने इस अफवाह को फैलाने का काम किया है. सोशल मीडिया के लिए पुलिस का साइबर सेल अलग से काम कर रहा है,जो ऐसे लोगों पर नजर रख रहा है. इस अफवाह को फैलाने के पीछे का मकसद भी पुलिस तलाश रही है.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का ट्वीट ये भी पढ़ेंः नालंदा से साइबर फ्रॉड कर रहे गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तारवीडियो भी हुआ था वायरलकुछ समय पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दो पक्षों की लड़ाई देखी जा सकती थी. पुलिस का कहना है कि पिछले कई दशकों से अर्थला इलाके में सभी परिवार मिल जुलकर रह रहे हैं. कुछ शरारती तत्व ऐसे हैं, जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते झूठी बातों को अफवाह के रूप में सोशल मीडिया पर फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन स्थिति को पूरी तरह से पुलिस द्वारा नियंत्रित कर लिया गया है. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक अफवाह के आरोपियों तक पहुंच पाती है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः कोरोना काल में बच्चा खरीदने वाला गैंग सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस