ETV Bharat / city

गाजियाबाद नाइट कर्फ्यू: पुलिस ने बंद कराई दुकानें, 8 बजे बाद भी सड़कों पर दिखी भीड़

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:10 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाए गए नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने में गाजियाबाद पुलिस नाकाम साबित हुई.

police shut down shops in ghaziabad during night lockdown
गाजियाबाद नाईट कर्फ्यू

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक के कर्फ्यू का निर्देश दिया है, लेकिन पहले दिन पुलिस नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने में नाकाम साबित हुई. शहर के संजय नगर सेक्टर 23 इलाके में कर्फ्यू का प्रभाव समय सीमा समाप्त होने पर भी नहीं दिखा. हालांकि इस बीच देर से ही सही, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानें बंद कराई.

गाजियाबाद नाईट कर्फ्यू: पुलिस ने बंद कराई दुकानें

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि पुलिस के सायरन गूंज रहे हैं और दुकानदार जल्दबाजी के साथ दुकानें बंद कर रहे हैं. हालांकि इस बीच आप कुछ वाहन चालकों को भी देख सकते हैं, जो बेहद आराम के साथ अपने परिवार को लेकर सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं. इन हालातों को देखकर निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह हालात कर्फ्यू के नहीं हो सकते.

यह नजारा मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर 23 का है. जहां खुलकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को रात्रि कर्फ्यू के बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए. क्योंकि इतनी जल्दी सख्ती होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-नाइट कर्फ्यू के चलते जगह-जगह पुलिस मुस्तैद, बिना वजह घर से बाहर निकलने पर चालान

रात 8 बजे तक दुकानें बंद करने के फरमान से स्थानीय व्यापारी भी संतुष्ट नहीं दिखे. इस बीच फास्ट फूड कॉर्नर संचालित करने वाले आशीष गुप्ता का कहना है कि फास्ट फूड की दुकानदारी 8 बजे से ही शुरू होती है, जिसके चलते आज उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा नाइट कर्फ्यूः अधिकारियों के साथ लोगों जागरूक करती नजर आई पुलिस

गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते हैं प्रशासन ने गाजियाबाद सहित प्रदेश के 10 जनपदों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू किया है. जहां संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2000 या उससे अधिक है. निश्चित रूप से सरकार को इस आदेश का सख्ती से पालन कराना होगा, वरना हालात पहले के जैसे ही दिखाई दे सकते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक के कर्फ्यू का निर्देश दिया है, लेकिन पहले दिन पुलिस नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने में नाकाम साबित हुई. शहर के संजय नगर सेक्टर 23 इलाके में कर्फ्यू का प्रभाव समय सीमा समाप्त होने पर भी नहीं दिखा. हालांकि इस बीच देर से ही सही, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानें बंद कराई.

गाजियाबाद नाईट कर्फ्यू: पुलिस ने बंद कराई दुकानें

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि पुलिस के सायरन गूंज रहे हैं और दुकानदार जल्दबाजी के साथ दुकानें बंद कर रहे हैं. हालांकि इस बीच आप कुछ वाहन चालकों को भी देख सकते हैं, जो बेहद आराम के साथ अपने परिवार को लेकर सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं. इन हालातों को देखकर निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह हालात कर्फ्यू के नहीं हो सकते.

यह नजारा मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर 23 का है. जहां खुलकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को रात्रि कर्फ्यू के बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए. क्योंकि इतनी जल्दी सख्ती होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-नाइट कर्फ्यू के चलते जगह-जगह पुलिस मुस्तैद, बिना वजह घर से बाहर निकलने पर चालान

रात 8 बजे तक दुकानें बंद करने के फरमान से स्थानीय व्यापारी भी संतुष्ट नहीं दिखे. इस बीच फास्ट फूड कॉर्नर संचालित करने वाले आशीष गुप्ता का कहना है कि फास्ट फूड की दुकानदारी 8 बजे से ही शुरू होती है, जिसके चलते आज उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा नाइट कर्फ्यूः अधिकारियों के साथ लोगों जागरूक करती नजर आई पुलिस

गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते हैं प्रशासन ने गाजियाबाद सहित प्रदेश के 10 जनपदों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू किया है. जहां संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2000 या उससे अधिक है. निश्चित रूप से सरकार को इस आदेश का सख्ती से पालन कराना होगा, वरना हालात पहले के जैसे ही दिखाई दे सकते हैं.

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.