नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में हुए हादसे के बाद गाजियाबाद प्रशासन हरकत में आ गया है. आज लोनी में प्रशासन ने फरुखनगर स्थित पटाखे की फैक्ट्री में छापेमारी की. मौके पर एसपी देहात नीरज जादौन और एसडीएम खालिद अंजुमन मौजूद थे. छापेमारी में 10 लाख के पटाखे बरामद किए गए हैं. लोनी एसडीएम और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसके बाद अवैध पटाखा बनाने वालों में हड़कंप मच गया.
पटाखे व पटाखे बनाने का सामान बरामद
बता दें कि गाजियाबाद थाना मोदीनगर के बरखा गांव में हुए अग्निकांड के बाद गाजियाबाद ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गाजियाबाद थाना टीला मोड़ के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फरुखनगर गांव में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम खान व क्षेत्राधिकारी केशव कुमार द्वारा की गई छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर पटाखे व पटाखे बनाने का सामान बरामद हुआ.
आज गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को सूचना मिली कि लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों को इकट्ठा किया जा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर मौके पर उप जिलाधिकारी लोनी को भेजा. जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर लोनी क्षेत्र स्थित फरूखनगर के इसरार नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी की.
एक रायफल और कार भी बरामद हुई
छापेमारी के दौरान इसरार नामक व्यक्ति के घर के तहखाने में अवैध रूप से एकत्रित किए गया लगभग 10 ट्रक बारूद, पटाखे व फायर क्रैकर्स पकड़ा गया. जिसे जिला प्रशासन ने ज़ब्त कर लिया है. इसके अलावा व्यक्ति के घर से एक रायफल और कार भी बरामद हुई है.
उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम ने बताया कि छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर पटाखे और बम-पटाखे बनाने का सामान मिला है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक है.