नई दिल्ली/गाजियाबाद: आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है, ऐसे में तमाम गांवों में जाकर पुलिस अधिकारी, प्रधान और अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी में एसपी देहात और स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन गांवों के वर्तमान और पूर्व प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक में संभावित उम्मीदवार भी मौजूद रहे. सभी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सभी जागरूक हैं. गांव वासियों ने पुलिस अधिकारियों से वादा किया है कि असामाजिक तत्वों पर हर एक गांव वासी नजर रखेगा और उनकी सूचना पुलिस को तत्काल दी जाएगी. किसी भी तरह की अव्यवस्था को गांव वासी खुद ही बर्दाश्त नहीं होने देंगे.
गाजियाबाद: आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गांव वासियों से पुलिस अधिकारियों की वार्ता - आगामी ग्राम पंचायत चुनाव गाजियाबाद
गाजियाबाद के लोनी में एसपी देहात और स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन गांवों के वर्तमान और पूर्व प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक में संभावित उम्मीदवार भी मौजूद रहे.
![गाजियाबाद: आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गांव वासियों से पुलिस अधिकारियों की वार्ता Police officials talk to villagers about upcoming Gram Panchayat elections in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10355058-229-10355058-1611412749740.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली/गाजियाबाद: आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस की चिंता बढ़ गई है, ऐसे में तमाम गांवों में जाकर पुलिस अधिकारी, प्रधान और अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी में एसपी देहात और स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन गांवों के वर्तमान और पूर्व प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक में संभावित उम्मीदवार भी मौजूद रहे. सभी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सभी जागरूक हैं. गांव वासियों ने पुलिस अधिकारियों से वादा किया है कि असामाजिक तत्वों पर हर एक गांव वासी नजर रखेगा और उनकी सूचना पुलिस को तत्काल दी जाएगी. किसी भी तरह की अव्यवस्था को गांव वासी खुद ही बर्दाश्त नहीं होने देंगे.