नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक मासूम बच्ची के अपहरण को आज हफ्तेभर बीत गए, लेकिन पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. विजय नगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर से 1 तारीख को बाइक सवार 2 बदमाशों ने 4 साल की मासूम बच्ची को अगवा किया था. पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ कोरा आश्वासन देकर हमें वापस भेज देती है. अब तक कोई कार्रवाई शुरू भी नहीं की गई है.
परिजनों के मुताबिक उन्होंने इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले हैं. वीडियो में बदमाश बच्ची को बाइक से अगवा करके भागते नजर आ रहे हैं. यह फुटेज परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया है. फिर भी पुलिस ने एक कदम आगे नहीं बढ़ाया है. परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस जान-बूझकर ढिलाई बरत रही है. उन्हें आशंका है कि बच्ची को बच्चा चोर गैंग के बदमाशों ने अगवा किया है. क्योंकि अब तक न कोई फिरौती की कॉल आई है और न ही किसी तरह की धमकी मिली है. बच्ची का कहीं अता-पता भी नहीं है. इसलिए बच्चा चोर गैंग पर अगवा करने का शक है.
इसे भी पढ़ें : 11 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की लापरवाही और हीला-हवाली से तंग आकर परिजनों ने आज जिलाधिकारी से मिलकर बच्ची को बरामद कराने की गुहार लगाई. जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश देने का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अब तक क्या किया. इसका कोई जवाब पुलिस के पास नहीं है. ऐसे में सवाल है कि जब CCTV फुटेज में अपराधी बच्ची को अगवा करके ले जाते नजर आ रहे हैं. तो पुलिस अब तक उनका पता क्यों नहीं लगा पाई. पुलिस क्या इसी तरह अपनी कार्रवाई को अंजाम देती है. परिजन अगर CCTV फुटेज न देते तो शायद पुलिस के पास कोई सुराग भी न होता. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजन और रिश्तेदार लगातार बच्ची की तलाश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अपने ही अंदाज में काम कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप