नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के मामले में पुलिस काफी त्वरित कार्रवाई कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जा सके. पुलिस ने घटना के 24 दिन के भीतर ही कोर्ट में मामले की चार्जशीट दाखिल कर दी है. 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. मामले में दो आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है.
यह हैं धाराएं
मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर और कल्लू गुर्जर पर गैंगस्टर एक्ट में कुछ दिन पहले पुलिस ने कार्रवाई की थी. इसके अलावा बचे हुए बाकी के 9 आरोपियों पर मारपीट और अन्य धाराएं लगाई गई थी. हालांकि बाकी धाराओं की बात करें तो इसमें 342, 323, 504, 506, 295a, 145, 148, और 149 के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. बता दें अब्दुल समद नाम के बुजुर्ग को प्रवेश गुर्जर नाम के व्यक्ति ने लोनी बॉर्डर इलाके में काफी मारा पीटा था और उनकी दाढ़ी काट दी थी. तंत्र-मंत्र और ताबीज के कारण हुए विवाद के चलते मारपीट की गई थी. 11 में से 9 आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल चुकी है, जबकि प्रवेश गुर्जर और उसका एक साथी कल्लू गुर्जर जेल में है.
ट्विटर इंडिया भी है आरोपी
यहां यह बताना जरूरी है कि जो चार्जशीट दाखिल की गई है, वह मारपीट वाले मामले में दाखिल की गई है. बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के बाद जो वीडियो वायरल हुआ था उसे आपत्तिजनक तरीके से तथ्यों को जोड़ते हुए वायरल किया गया था, जिस मामले में अलग से FIR दर्ज की गई थी और उसमें टि्वटर इंडिया भी आरोपी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.