नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव से पहले ही शराब तस्कर सक्रिय हैं. गाजियाबाद के मसूरी पुलिस ने करीब 28 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी है. ये शराब तस्करी करके लाई जा रही थी.
पुलिस को देखते ही कैंटर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने जब कैंटर को खोलकर देखा, तो उसमें अवैध रूप से लाई जा रही शराब भरी हुई थी. आबकारी अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
1 महीने में तीसरी बार पकड़ी गई शराब
मसूरी में इसी तरह से शराब पकड़ी जाने का यह तीसरा मामला है. 1 महीने में तीसरी बार शराब पकड़ी गई है. जबसे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन आया था, तभी से शराब तस्करों की करतूतें सामने आने लगी थी. माना जा रहा है कि शराब तस्कर स्टॉक करके इस शराब का इस्तेमाल ग्राम पंचायत चुनाव में करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की उन पर कड़ी नजर है.
हरियाणा और आसपास के राज्यों से आती है तस्करी की शराब
हरियाणा और आसपास के राज्यों से तस्करी करके शराब लाई जाती है. पूर्व में भी सामने आया है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से यह शराब लाई जाती है. लेकिन उन राज्यों से आसानी से यह शराब तस्कर यूपी में प्रवेश कर जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-मंडावलीः सर्जिकल ब्लेड के साथ तीन लुटरे गिरफ्तार
हर बार सवाल यही उठता है कि इस बड़े रैकेट का असली गोरख धंधेबाज कहां बैठा है, जो कभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाता है.