नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गाजियाबाद के भोजपुर पुलिस ने रविवार को पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से 13 ट्रक और एक टैंकर बरामद किया गया है. इस गैंग ने धोखाधड़ी से ये ट्रक अपने कब्जे में किया था.
फाइनेंस कंपनी को इस तरह लगाते थे चूना
पुलिस के मुताबिक, ये गैंग पहले ट्रकों को फाइनेंस कराता था. इसके कुछ समय बाद लोन की ईएमआई देनी बंद कर दी जाती थी. फाइनेंस कंपनी को बताया जाता था कि ट्रक चोरी हो गया है. साथ ही झूठी एफआईआर भी दर्ज करा दी जाती थी. ट्रक की इंश्योरेंस रकम भी फाइनेंस कंपनी के साथ एडजस्ट कर ली जाती थी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
वहीं उस ट्रक के चेसिस नंबर को बदलकर उसकी फर्जी आरसी बनवा ली जाती थी. हाल ही में इस गैंग ने एक फर्जी आरसी बनवाई थी. उसी आरसी पर पहले से ही दूसरा ट्रक असल में रजिस्टर्ड था. इस तरह से एक ही नंबर के दो ट्रक देशभर में घूम रहे थे. दोनों ट्रकों को एक ही मार्ग पर नहीं भेजा जाता था. जिससे पुलिस को शक न हो.
ये भी पढ़ें : रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में 4 को किया गिरफ्तार
गोरखधंधे बाजो ने करोड़ों ठगे
पुलिस को पता चला है कि इस गैंग अब तक इसी तरह की दर्जनों धोखाधड़ी करके फाइनेंस कंपनियों को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है. पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि कोई फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी तो इनके साथ इस गोरखधंधे में शामिल नहीं है.