नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़ की है. ताजा मुठभेड़ बंथला नहर के पास हुई है. जहां पर दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाशों पर 25 हज़ार का इनाम घोषित था.
जानिए पूरा मामला
गाजियाबाद के लोनी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाशों पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित था.
लोनी के रहने वाले दोनों बदमाश नीटू और मुकेश बाइक पर भाग रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जवाब में पुलिस ने गोली चलाई. जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी है. बदमाशों की गिरफ्तारी से साफ हुआ है कि दोनों पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.
3 दिन पहले गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 के पास इन बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक कंपनी के गोदाम से लाखों की लूटपाट की थी. यहां से ये बदमाश सीसीटीवी भी लूट कर ले गए थे. आरोपियों के पास से बाइक और अवैध तमंचा बरामद किया गया है.
पहले भी हुई थी मुठभेड़
कल भी गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें बागपत पुलिस का भी सहयोग रहा था. इसमें भी 25 हज़ार का इनामी बदमाश पकड़ा गया था. लगातार हो रहे एनकाउंटर के बावजूद बदमाशों के अंदर खौफ देखने को नहीं मिल रहा.
हालांकि गाजियाबाद के नए एसएसपी सुधीर कुमार पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि बदमाश सलाखों के पीछे जाएगा या अपराध छोड़ेगा. अ