नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को हिंडन विहार (Hindon Vihar) के चर्चित मंदिर के प्रसिद्ध बाबा मच्छिंद्रनाथ पुरी और उनके कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि बाबा मच्छिंद्रनाथ पुरी द्वारा पुलिस पर ऐसे मामले में कार्रवाई का दबाव अवैध रूप से बनाया जा रहा था जिसमें पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.
बाबा पर पुलिस से बदसलूकी का भी आरोप है. बीती रात बाबा अपने समर्थकों के साथ नंदग्राम थाने पहुंच गए थे और हंगामा किए थे जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं बाबा मछिंद्रनाथ पुरी ने हाथ में डीजल लेकर चेतावनी भी दी थी कि कार्रवाई नहीं होने पर वह खुद पर डीजल छिड़क लेंगे और आत्मदाह कर लेंगे.
इसके बाद पुलिस के लिए मामला काफी पेचीदा हो गया था. मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है. बीती रात नंद ग्राम थाने पर हिंडन विहार बालाजी मंदिर के महंत बाबा मच्छिंद्र पुरी पहुंचे. उनके साथ कुछ उनके समर्थक भी थे जो थाने के बाहर धरना देने लगे और नारेबाजी करने लगे.
मामले में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल (SP City Nipun Aggarwal) का कहना है कि देर रात बाबा मच्छिंद्रनाथ पुरी और उनके साथी थाना नंद ग्राम पहुंचे थे. पुलिस पर एक मुकदमे में दबाव बनाया. जबकि, पुलिस इस मामले में पहले ही कार्रवाई कर चुकी थी. यही नहीं बाबा मच्छिंद्रनाथ पुरी और उनके साथियों ने पुलिस पर बदसलूकी भी की. उनका कहना है कि कोर्ट से बाबा मच्छिंद्रनाथ पुरी के खिलाफ पहले से तीन नॉन बेलेबल वारंट थे. इस मामले में बाबा की गिरफ्तारी कर ली गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप