ETV Bharat / city

Akshay murder case: फरार चल रहा आरोपी फौजी गिरफ्तार

मोदीनगर पुलिस (Modinagar police) ने अक्षय हत्याकांड (Akshay murder case) मामले में फरार चल रहे आरोपी और आर्मी के जवान यदुवेंद्र को गिरफ्तार (arrested accused) कर लिया है. आरोपी ने युवक की हत्या पारिवारिक राजनीतिक रंजिश ( Family political rivalry) की वजह से की थी.

Police arrested absconding military accused Akshay murder case
फौजी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 31, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद (Ghaziabad) की मोदीनगर पुलिस (Modinagar police) ने हत्या के मामले में आर्मी का जवान यदुवेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 10 महीने पहले मोदीनगर में ही रहने वाले अक्षय (Akshay murder) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही पुलिस ने कर ली थी, लेकिन यदुवेंद्र उर्फ फौजी इस मामले में फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें:- सागर धनकड़ हत्याकांड: सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच



पत्नी को चुनाव जिताने के लिए बना हत्यारा

आरोपी ने युवक की हत्या पारिवारिक राजनीतिक रंजिश ( Family political rivalry) की वजह से की थी. मृतक का परिवार स्थानीय राजनीति में सक्रिय बताया जाता है. बीते साल हुई इस हत्या से पहले तक आरोपी असम में ड्यूटी पर तैनात था. पत्नी की प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था. फौजी को लगता था कि अगर इलाके से (Akshay murder) अक्षय का परिवार खत्म हो जाएगा तो उसकी पत्नी प्रधानी चुनाव में आगे निकल सकती है.

हत्या का आरोपी फौजी गिरफ्तार.

डराने के लिए घर के बाहर चलाई थी गोली

अक्षय का परिवार लगातार डरा हुआ था. हाल ही में अक्षय के परिवार ने एक वीडियो जारी करके बताया कि उनके घर के बाहर किसी ने गोली चलाई है और धमकी दी है कि अक्षय के केस (Akshay murder) की पैरवी बंद कर दें. हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी (Arrested accused) हो गई है.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद (Ghaziabad) की मोदीनगर पुलिस (Modinagar police) ने हत्या के मामले में आर्मी का जवान यदुवेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 10 महीने पहले मोदीनगर में ही रहने वाले अक्षय (Akshay murder) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही पुलिस ने कर ली थी, लेकिन यदुवेंद्र उर्फ फौजी इस मामले में फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें:- सागर धनकड़ हत्याकांड: सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच



पत्नी को चुनाव जिताने के लिए बना हत्यारा

आरोपी ने युवक की हत्या पारिवारिक राजनीतिक रंजिश ( Family political rivalry) की वजह से की थी. मृतक का परिवार स्थानीय राजनीति में सक्रिय बताया जाता है. बीते साल हुई इस हत्या से पहले तक आरोपी असम में ड्यूटी पर तैनात था. पत्नी की प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था. फौजी को लगता था कि अगर इलाके से (Akshay murder) अक्षय का परिवार खत्म हो जाएगा तो उसकी पत्नी प्रधानी चुनाव में आगे निकल सकती है.

हत्या का आरोपी फौजी गिरफ्तार.

डराने के लिए घर के बाहर चलाई थी गोली

अक्षय का परिवार लगातार डरा हुआ था. हाल ही में अक्षय के परिवार ने एक वीडियो जारी करके बताया कि उनके घर के बाहर किसी ने गोली चलाई है और धमकी दी है कि अक्षय के केस (Akshay murder) की पैरवी बंद कर दें. हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी (Arrested accused) हो गई है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.