नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुये हिंडन नदी के खादर किनारे छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. इस शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस कच्ची शराब को ग्राम पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था. बता दें कि पिछले 12 घंटे में अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
ये भी पढ़ें:-कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : दिल्ली हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें:-स्वास्थ्य मंत्री की चिंता: अगर यूं ही बढ़ती रही संक्रमण दर, तो खराब हो जाएंगे हालात
मुरादनगर में पकड़ी थी मिल्क वैन में शराब
बीती रात मुरादनगर इलाके में एक दुध की गाड़ी पकड़ी गई . जिससे भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था. मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने मुरादनगर में ही एक अन्य गाड़ी से भी शराब पकड़ी गई और खुलासा हुआ था कि उसमें आबकारी का कॉन्स्टेबल रिश्वत लेकर शराब को छोड़ने की कोशिश कर रहा था. इस तरह से 12 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन बड़ी कार्रवाई करते हुये भारी मात्रा में अवैध और कच्ची शराब पर शिकंजा कसा है.
शराब माफिया बड़ी साजिश की तैयारी में
2 दिन पहले भोजपुर और मसूरी इलाके में शराब पकड़ी गई थी. दो अलग-अलग फैक्ट्रियों में केमिकल से शराब बनाई जा रही थी. मामले में टोटल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में केमिकल युक्त शराब सप्लाई करने की तैयारी थी. इससे साफ होता है कि शराब माफिया ग्राम पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़ी साजिश कर रहे थे.