नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीती देर रात पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामला करीब पांच अरब रुपये के लोन घोटाले से जुड़ा हुआ है. आरोपी बैंक मैनेजर ने अपने कार्यकाल के दौरान लोन और भूमाफिया लक्ष्य तंवर को फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये का लोन दिलाने में मदद की थी और सरकार को चूना लगाया था.
गाजियाबाद में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष कुमार को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है. वह फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. आरोपी कुछ वर्ष पहले तक PNB में तैनात था. वह बतौर चीफ मैनेजर अपनी सेवाएं दे रहा था. आरोप है कि उत्कर्ष ने अपनी पोस्ट का गलत इस्तेमाल करके लोन और भूमाफिया लक्ष्य तंवर का साथ दिया था. लक्ष्य तंवर वह व्यक्ति है, जो बड़ा लोन माफिया और भूमाफिया है. फिलहाल वह जेल में है. लक्ष्य ने फर्जी तरीके से हर प्रॉपर्टी पर कई-कई बार लोन कराकर लोगों और सरकार को चूना लगाया था और अरबों रुपये अर्जित किए थे. उत्कृष्ट पर आरोप है कि उसने लाखों की प्रॉपर्टी पर लक्ष्य तंवर को करोड़ों रुपये का लोन दिलवाया. अगर पूरे घोटाले की बात करें तो यह करीब पांच अरब रुपये का बताया जाता है.
ये भी पढ़ें- बच्ची से बलात्कार करने व हत्या की कोशिश के जुर्म में दोषी को उम्र कैद
ये भी पढ़ें- माचिस पर विवाद : दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या
ये भी पढ़ें- युवती ने शादी से किया इनकार, दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू
इस पूरे घोटाले में मुख्य आरोपी लक्ष्य और उसके साथियों ने अवैध रूप से धन इकट्ठा किया और उससे आलीशान बंगले और कोठियां बनवाईं, जिसे लगातार कोर्ट के आदेश पर जब्त किया जा रहा है, लेकिन सवाल यह है कि इतने बड़े बैंक के तत्कालीन मैनेजर ने जिस तरह से अपने अधिकारों का गलत प्रयोग किया उसने बैंक की छवि को जरूर नुकसान पहुंचाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप