नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर थाने का सैकड़ों लोगों ने घेराव किया. नेशनल हाइवे 58 पर भी लोग आ गए. हालांकि पुलिस इन्हें समझाने में लगी है. मामला 24 अगस्त को हुई अक्षय नाम के युवक की हत्या से जुड़ा हुआ है. अक्षय के परिजनों और स्थानीय लोग मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दो मुख्य आरोपी फरार
आपको बता दें, इस मामले में कुल 8 आरोपियों को नामजद कराया गया था. जिनमें से कई आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं. फिलहाल परिवार का आरोप है कि आरोपी आशीष प्रधान और स्थानीय विधायक के पति को पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है. जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग अड़े हुए हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि मुख्य साजिशकर्ता रूबी को मामले में जेल भेजा जा चुका है. कई बाकी आरोपी भी जेल में है.
बता दें कि स्थानीय विधायक मंजू शिवाच के पति पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप था, लेकिन उस मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही है. उधर विधायक मंजू शिवाच ने भी आरोपों को गलत बताते हुए कहा था, कि राजनीति के तहत उनके पति का नाम बिना वजह मामले में घसीटा गया है.