ETV Bharat / city

अक्षय हत्याकांड: परिजनों ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - मोदीनगर पुलिस थाना

24 अगस्त को हुई अक्षय नाम के युवक की हत्या के मामले में अक्षय के परिजन और स्थानीय लोग मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. न्याय की मांग करते हुए जिले के मोदीनगर पुलिस थाने का लोगों ने घेराव किया.

Akshay murder case accused
अक्षय हत्याकांड
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर थाने का सैकड़ों लोगों ने घेराव किया. नेशनल हाइवे 58 पर भी लोग आ गए. हालांकि पुलिस इन्हें समझाने में लगी है. मामला 24 अगस्त को हुई अक्षय नाम के युवक की हत्या से जुड़ा हुआ है. अक्षय के परिजनों और स्थानीय लोग मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मोदीनगर थाने का घेराव


दो मुख्य आरोपी फरार

आपको बता दें, इस मामले में कुल 8 आरोपियों को नामजद कराया गया था. जिनमें से कई आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं. फिलहाल परिवार का आरोप है कि आरोपी आशीष प्रधान और स्थानीय विधायक के पति को पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है. जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग अड़े हुए हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि मुख्य साजिशकर्ता रूबी को मामले में जेल भेजा जा चुका है. कई बाकी आरोपी भी जेल में है.


बता दें कि स्थानीय विधायक मंजू शिवाच के पति पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप था, लेकिन उस मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही है. उधर विधायक मंजू शिवाच ने भी आरोपों को गलत बताते हुए कहा था, कि राजनीति के तहत उनके पति का नाम बिना वजह मामले में घसीटा गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर थाने का सैकड़ों लोगों ने घेराव किया. नेशनल हाइवे 58 पर भी लोग आ गए. हालांकि पुलिस इन्हें समझाने में लगी है. मामला 24 अगस्त को हुई अक्षय नाम के युवक की हत्या से जुड़ा हुआ है. अक्षय के परिजनों और स्थानीय लोग मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मोदीनगर थाने का घेराव


दो मुख्य आरोपी फरार

आपको बता दें, इस मामले में कुल 8 आरोपियों को नामजद कराया गया था. जिनमें से कई आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं. फिलहाल परिवार का आरोप है कि आरोपी आशीष प्रधान और स्थानीय विधायक के पति को पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है. जिनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग अड़े हुए हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि मुख्य साजिशकर्ता रूबी को मामले में जेल भेजा जा चुका है. कई बाकी आरोपी भी जेल में है.


बता दें कि स्थानीय विधायक मंजू शिवाच के पति पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप था, लेकिन उस मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही है. उधर विधायक मंजू शिवाच ने भी आरोपों को गलत बताते हुए कहा था, कि राजनीति के तहत उनके पति का नाम बिना वजह मामले में घसीटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.