ETV Bharat / city

गाजियाबाद: गंदगी से परेशान लोग, 'इलाके का नाम रख दो 'श्याम नाला पार्क'

श्याम पार्क इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके में पूरे साल जलभराव होता रहता है. हालांकि कुछ समय पहले नाले के निर्माण का काम शुरू किया गया था. जिसके बाद नाले का गंदा पानी कॉलोनी के बीच की सड़क पर आ गया है और इसे साफ करने वाला कोई नहीं है.

people are facing problem of sewer
गंदे नाले से परेशान हैं इलाके के लोग
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे साहिबाबाद के श्याम पार्क के लोगों ने होली के मौके पर कहा है कि उनके इलाके का नाम श्याम पार्क से बदलकर श्याम नाला रख देना चाहिए. इलाके में नाले का गंदा पानी भरा हुआ है और एक तरफ कोरोना वायरस के खतरे के बीच बनी डर की स्थिति में लोगों में, अन्य बीमारियों का खतरा भी पैदा हो गया है, इसलिए लोगों में गुस्सा काफी ज्यादा पनप रहा है.

गंदे नाले से परेशान हैं इलाके के लोग
श्याम पार्क इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके में पूरे साल जलभराव होता रहता है. हालांकि कुछ समय पहले नाले के निर्माण का काम शुरू किया गया था. जिसके बाद नाले का गंदा पानी कॉलोनी के बीच की सड़क पर आ गया है और इसे साफ करने वाला कोई नहीं है. गंदे पानी की वजह से कई तरह के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इलाका देखने पर ऐसा लगता है कि कोई कॉलोनी नहीं बल्कि गंदा नाला हो. बदबू से जीना मुहाल

लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा पूरे देश में बना हुआ है, तो वहीं श्याम पार्क इलाके में गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं. कुछ लोग ऐसे हैं, जो यहां से घर छोड़कर जाने की सोच रहे हैं, तो जब स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह यहां से निकलना पड़ता है, तो काफी परेशानी होती है. उनकी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है. वहीं होली के मौके पर इस गंदे पानी में त्योहार मनाने पर लोग मजबूर हैं. जिससे उनमें काफी ज्यादा गुस्सा है.

नाम बदलने की मांग

लोगों ने आरोप लगाया है कि जब सरकारी विभाग उनकी समस्या को नहीं सुन सकता, तो इलाके का नाम ही बदल देना चाहिए. लोगों ने खुद ही इलाके का नाम श्याम पार्क से बदलकर श्याम नाला रखने का फैसला लिया है. लोगों का कहना है कि यही हालत रही, तो यहां पर कई तरह की बीमारियां हो जाएंगी और उसका जिम्मेदार नगर निगम होगा, क्योंकि कई शिकायतों के बावजूद भी यहां पर कुछ नहीं हो रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे साहिबाबाद के श्याम पार्क के लोगों ने होली के मौके पर कहा है कि उनके इलाके का नाम श्याम पार्क से बदलकर श्याम नाला रख देना चाहिए. इलाके में नाले का गंदा पानी भरा हुआ है और एक तरफ कोरोना वायरस के खतरे के बीच बनी डर की स्थिति में लोगों में, अन्य बीमारियों का खतरा भी पैदा हो गया है, इसलिए लोगों में गुस्सा काफी ज्यादा पनप रहा है.

गंदे नाले से परेशान हैं इलाके के लोग
श्याम पार्क इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके में पूरे साल जलभराव होता रहता है. हालांकि कुछ समय पहले नाले के निर्माण का काम शुरू किया गया था. जिसके बाद नाले का गंदा पानी कॉलोनी के बीच की सड़क पर आ गया है और इसे साफ करने वाला कोई नहीं है. गंदे पानी की वजह से कई तरह के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इलाका देखने पर ऐसा लगता है कि कोई कॉलोनी नहीं बल्कि गंदा नाला हो. बदबू से जीना मुहाल

लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा पूरे देश में बना हुआ है, तो वहीं श्याम पार्क इलाके में गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं. कुछ लोग ऐसे हैं, जो यहां से घर छोड़कर जाने की सोच रहे हैं, तो जब स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह यहां से निकलना पड़ता है, तो काफी परेशानी होती है. उनकी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है. वहीं होली के मौके पर इस गंदे पानी में त्योहार मनाने पर लोग मजबूर हैं. जिससे उनमें काफी ज्यादा गुस्सा है.

नाम बदलने की मांग

लोगों ने आरोप लगाया है कि जब सरकारी विभाग उनकी समस्या को नहीं सुन सकता, तो इलाके का नाम ही बदल देना चाहिए. लोगों ने खुद ही इलाके का नाम श्याम पार्क से बदलकर श्याम नाला रखने का फैसला लिया है. लोगों का कहना है कि यही हालत रही, तो यहां पर कई तरह की बीमारियां हो जाएंगी और उसका जिम्मेदार नगर निगम होगा, क्योंकि कई शिकायतों के बावजूद भी यहां पर कुछ नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.