नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे साहिबाबाद के श्याम पार्क के लोगों ने होली के मौके पर कहा है कि उनके इलाके का नाम श्याम पार्क से बदलकर श्याम नाला रख देना चाहिए. इलाके में नाले का गंदा पानी भरा हुआ है और एक तरफ कोरोना वायरस के खतरे के बीच बनी डर की स्थिति में लोगों में, अन्य बीमारियों का खतरा भी पैदा हो गया है, इसलिए लोगों में गुस्सा काफी ज्यादा पनप रहा है.
लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना वायरस का खतरा पूरे देश में बना हुआ है, तो वहीं श्याम पार्क इलाके में गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं. कुछ लोग ऐसे हैं, जो यहां से घर छोड़कर जाने की सोच रहे हैं, तो जब स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह यहां से निकलना पड़ता है, तो काफी परेशानी होती है. उनकी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है. वहीं होली के मौके पर इस गंदे पानी में त्योहार मनाने पर लोग मजबूर हैं. जिससे उनमें काफी ज्यादा गुस्सा है.
नाम बदलने की मांग
लोगों ने आरोप लगाया है कि जब सरकारी विभाग उनकी समस्या को नहीं सुन सकता, तो इलाके का नाम ही बदल देना चाहिए. लोगों ने खुद ही इलाके का नाम श्याम पार्क से बदलकर श्याम नाला रखने का फैसला लिया है. लोगों का कहना है कि यही हालत रही, तो यहां पर कई तरह की बीमारियां हो जाएंगी और उसका जिम्मेदार नगर निगम होगा, क्योंकि कई शिकायतों के बावजूद भी यहां पर कुछ नहीं हो रहा है.