नई दिल्ली/गाजियाबाद: 2017 बैच की पीसीएस डॉ सीमा ने आज ज़िला आपूर्ति अधिकारी का कार्यभार संभाला है. डॉक्टर सीमा गाजियाबाद के आपूर्ति अधिकारी का कार्यभार संभालने वाली दूसरी महिला अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली डॉ सीमा ने दो साल दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अध्यापन किया है.
राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करना प्राथमिकता
ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ सीमा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करना है. राशन प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए एक कमेटी का गठन करने की योजना बनाई जा रही है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सप्लाई सेक्टरों को शामिल किया जाएगा. हर हफ्ते कमेटी की बैठक होगी. कमेटी द्वारा राशन वितरण पर नजर रखी जाएगी कि कितने लाभार्थियों को राशन मिला और जिन लाभार्थियों को राशन नहीं मिला है उसके पीछे क्या कारण है. राशन वितरण प्रणाली में अगर अनियमितताएं पाई जाती है तो उसकी जांच करा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
आपूर्ति अधिकारी करेंगी औचक निरीक्षण
आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण भी लगातार किया जाएगा. इसके साथ ही राशन वितरण के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझ कर उसका समाधान भी निकाला जाएगा.
कराया जाएगा सोशल डिस्टनसिंग का पालन
राशन वितरण के दौरान कई दुकानों पर देखने को मिलता है कि लाभार्थी की सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं. जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसी को लेकर डॉ सीमा ने कहा कि इस पर भी ध्यान दिया जाएगा कि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.