नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से गाजियाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन जुए का अड्डा बनते जा रहे है. बड़ी बात है कि लोग चलती ट्रेन में जुआ खेलते हैं, जिसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
लोगों को जुआ खेलते देखने के बाद भी पुलिसकर्मी अनदेखा कर निकल जाते हैं.
ट्रेन का माहौल हो रहा है खराब
गाज़ियाबाद से दिल्ली के बीच रोजाना यात्रा करने वाले कुछ लोग ट्रेन में ही जुआ खेलने लगते हैं. दूसरे यात्रियों के विरोध करने पर वे उनसे लोग गाली-गलौज भी करने लगते हैं. जिससे ट्रेनों में सफर करने वाले परिवार के लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में यात्रियों को मजबूरन शांत रहना पड़ता है.
इस पूरे प्रकरण पर जब उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से बात करने की कोशिश की तो उनका कोई जवाब नहीं मिला.