नई दिल्ली: गाजियाबाद में पड़ोसी को फसाने के लिए युवक ने ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. युवक ने नूपुर शर्मा के बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन करने वाले व्यापारी नेता को स्पीड पोस्ट से एक लेटर भेजा. जिसमें व्यापारी को कन्हैयालाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. लेकिन इस लेटर को पड़ोसी के नाम से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया, जिससे पड़ोसी फंस जाए. पुलिस ने मामला सुलझा लिया है.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. चार तारीख को इलाके के रहने वाले व्यापारी नेता देवेंद्र ढाका ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें एक धमकी भरा लेटर मिला है. यह लेटर स्पीड पोस्ट से मिला. उसमें लिखा था कि तुम्हारा अंजाम कन्हैयालाल जैसा कर दिया जाएगा. दरअसल, व्यापारी नेता ने नूपुर शर्मा का सोशल मीडिया पर समर्थन किया था. इसके बाद उन्हें यह धमकी मिली थी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की और पता लगाने का प्रयास किया कि स्पीड पोस्ट कहां से भेजा गया है. स्पीड पोस्ट में लेटर भेजने वाले का नाम सदर खान लिखा हुआ था. पुलिस ने लोनी इलाके के रहने वाले सदर खान से भी पूछताछ की, लेकिन जांच में यह साफ हो गया कि लेटर सदर खान ने नहीं भेजा था. बाद में पता चला कि सदर खान को फसाने के लिए परवेज अली नाम के व्यक्ति ने वह लेटर देवेंद्र ढाका को भेजा था. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पता लगा लिया कि परवेज ने स्पीड पोस्ट कहां से किया था और फिर परवेज अली को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, नूपुर शर्मा का मामला इस समय गर्म है. सिर काटने तक की धमकियां लोगों को मिल रही है. इसी बात का फायदा उठाने के लिए परवेज खान ने व्यापारी नेता देवेंद्र ढाका को धमकी भरा लेटर सदर खान के नाम से भेजा था. जाहिर है गर्म मामले में अपने दुश्मन पड़ोसी का सफाया करने के लिए जिस तरह की साजिश परवेज ने रची है बेहद चौंकाने वाली है.
इसे भी पढे़ं: कन्हैया लाल के बाद गाजियाबाद के व्यापारी को मिली हत्या की धमकी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप