नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन को लेकर गाजियाबाद में लगातार पंचायतें हो रही हैं. सोमवार को लोनी के बंथला गांव में किसानों के पक्ष में एक पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बहिष्कार किया गया. रविवार को लोनी के ही सिरोली गांव में एक पंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत का बहिष्कार किया गया था.
दरअसल ये पूरा मामला तब से शुरू हुआ है, जब किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया था कि लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की गई है. राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि लोनी विधायक अपने कुछ साथियों के साथ किसान आंदोलन में किसानों के साथ मारपीट करने पहुंचे थे. इसके बाद नंदकिशोर गुर्जर ने आरोपों से इनकार किया था.
लोनी में लगातार हो रही पंचायतें
पिछले कुछ दिनों से लोनी में लगातार पंचायतें हो रही हैं. किसी पंचायत में गांव वासियों के द्वारा राकेश टिकैत का बहिष्कार किया जा रहा है तो किसी में विधायक का बहिष्कार हो रहा है. आज बंथला में हुई पंचायत में विधायक का बहिष्कार करते हुए गांव वासियों ने कहा कि वे पूरी तरह से राकेश टिकैत के साथ हैं और किसानों का हित चाहते हैं.