नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में आज 2 बच्चे पतंग उड़ाते समय संदिग्ध हालत में नीचे गिर गए थे. मामले में हरेंद्र नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हरेंद्र पर आरोप है कि उसने ही दोनों बच्चों को छत से धक्का दिया था. आरोपी हरेंद्र बच्चों के घर के पड़ोस में ही रहता है. अभी तक इस बात का कारण साफ नहीं हो पाया है कि हरेंद्र ने बच्चों को छत से धक्का क्यों दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बच्चों के बयान पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने अस्पताल में जाकर एक बच्चे से बात की थी. इसके अलावा बच्चों की बहन से भी बात की थी. बताया जा रहा है कि बच्चे ने बयान दिया है कि आरोपी हरेंद्र ने ही उनको छत से धक्का दिया था. लेकिन किसी के समझ नहीं आ रहा है कि हरेंद्र ने ऐसा काम क्यों किया है.
गाजियाबादः पतंग उड़ा रहे दो बच्चे संदिग्ध हालात में छत से गिरे
बताया यह भी जा रहा है कि आए दिन छत पर बच्चे पतंग उड़ाने के लिए जाते थे. हरेंद्र भी पहले छत पर देखा गया है, लेकिन उसने पहले कभी ऐसा नहीं किया. माना जा रहा है कि बच्चों के पतंग उड़ाने के लिए छत पर आने के बाद हरेंद्र को पसंद नहीं थी, शायद इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दी.
एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर
दोनों बच्चों में से एक से ही बात की पाई है. क्योंकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि दूसरे बच्चे की हालत पूरी तरह से ठीक हो जाए, और दोनों बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर आ जाएं. क्योंकि रक्षा बंधन से पहले दोनों बच्चों के अस्पताल पहुंचने से उनकी तीन बहनें काफी मायूस हो गई हैं.