ETV Bharat / city

अगवा छात्रा का शव NDRF ने गंग नहर से निकाला, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 11:05 PM IST

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद से अगवा हुई छात्रा का शव NDRF ने बुधवार को गंग नहर से बाहर निकाला. छात्रा के परिवार का आरोप लगाया था कि छात्रा को Ganga Canal में धक्का दिया गया है. 15 साल की छात्रा रविवार को निवाड़ी के पास संदिग्ध हालत में डूब गई थी.

NDRF pulled out  body of girl student from Ganges canal in Ghaziabad
एनडीआरएफ

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंग नहर में 18 जुलाई को 15 साल की छात्रा निवाड़ी के पास संदिग्ध हालत में डूब गई थी, जिसका शव NDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. शव को बुधवार को गंग नहर से बाहर निकाला गया. आपको बता दें इस मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद कुछ आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया था, जिनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है.

15 साल की छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया था कि छात्रा को Ganga Canal में धक्का दिया गया है. उसे अपने साथ अगवा करके ले जाने वाला एक लड़का अपने चार साथियों के साथ आया था. घटना से पहले छात्रा के साथ कुछ गलत होने की भी आशंका जताई गई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. NDRF ने आधुनिक उपकरणों की मदद से नहर को पूरी तरह से खंगाला, जिसके बाद शव बरामद हुआ. नहर की गहराई इतनी ज्यादा है कि NDRF को भी 3 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा.

ये भी पढ़ें-गंग नहरः झड़प में एक की मौत, भ्रामक मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस ने किया सतर्क

पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. चार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगवा करके छात्रा को जंगल में क्यों ले जाया गया और वहां से फिर नहर में फेंकने का मकसद क्या था, क्योंकि मामले में किसी तरह की फिरौती मांगे जाने की बात नहीं कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-गंग नहर में कार गिरने से एक की मौत

माना जा रहा है कि छात्रा को बहला-फुसलाकर वहां पर ले जाया गया होगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के बाद पीड़िता के परिवार और आसपास के लोगों में भी गम का माहौल है.

ये भी पढ़ें-पूर्व प्रेमिका के सामने दो बच्चों के पिता ने नहर में छलांग लगाकर दी जान, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गंग नहर में 18 जुलाई को 15 साल की छात्रा निवाड़ी के पास संदिग्ध हालत में डूब गई थी, जिसका शव NDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है. शव को बुधवार को गंग नहर से बाहर निकाला गया. आपको बता दें इस मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत के बाद कुछ आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया था, जिनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है.

15 साल की छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया था कि छात्रा को Ganga Canal में धक्का दिया गया है. उसे अपने साथ अगवा करके ले जाने वाला एक लड़का अपने चार साथियों के साथ आया था. घटना से पहले छात्रा के साथ कुछ गलत होने की भी आशंका जताई गई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. NDRF ने आधुनिक उपकरणों की मदद से नहर को पूरी तरह से खंगाला, जिसके बाद शव बरामद हुआ. नहर की गहराई इतनी ज्यादा है कि NDRF को भी 3 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा.

ये भी पढ़ें-गंग नहरः झड़प में एक की मौत, भ्रामक मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस ने किया सतर्क

पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. चार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगवा करके छात्रा को जंगल में क्यों ले जाया गया और वहां से फिर नहर में फेंकने का मकसद क्या था, क्योंकि मामले में किसी तरह की फिरौती मांगे जाने की बात नहीं कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-गंग नहर में कार गिरने से एक की मौत

माना जा रहा है कि छात्रा को बहला-फुसलाकर वहां पर ले जाया गया होगा. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के बाद पीड़िता के परिवार और आसपास के लोगों में भी गम का माहौल है.

ये भी पढ़ें-पूर्व प्रेमिका के सामने दो बच्चों के पिता ने नहर में छलांग लगाकर दी जान, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.