नई दिल्ली/गाजियाबाद : खोड़ा इलाके में भी हिजाब को लेकर हालात संवेदनशील हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. यहां भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनने की पैरवी करने के लिए हंगामा करने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस से भी महिलाओं की नोकझोंक हुई.
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में कुछ मुस्लिम महिलाएं हिजाब को लेकर मार्च निकाल रही थीं. यह महिलाएं हिजाब पहनने को लेकर जस्टिस की मांग कर रही थी और कह रही थी कि हमारा हिजाब हमें मिलना चाहिए. इस तरह के नारे जब खोड़ा में सुनाई देने लगे तो मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. महिलाओं को समझाने की कोशिश की गई. मगर नोंक झोंक पर उतर आई. इस बीच नौबत धक्का-मुक्की तक आते-आते बची.
महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए महिला पुलिस भी बुलाई गई. जिसके बाद हंगामा शांत कराया गया. पुलिस मामले में एक FIR दर्ज करने की बात कह रही है क्योंकि कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ है और बिना इजाजत इस तरह से भीड़ एकत्रित करके हंगामा प्रदर्शन किया गया.
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार कुशवाहा का कहना है कि स्थिति को पूरी तरह से संभाल लिया गया है. हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है. वहीं एसपी सिटी द्वितीय से हमने बात की. एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य कर दी गई है. हंगामा प्रदर्शन करने वाले लोगों पर संबंधित वैधानिक कार्रवाई के लिए बोल दिया गया है.