नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जो इंसानियत की मिसाल कायम कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी गाय को चारा खिला रहे हैं.
यह मामला मोदीनगर इलाके का है, जहां स्थानीय चौकी इंचार्ज रफीक अहमद को खबर मिली थी कि सील हुए इलाके में एक बुजुर्ग को होम क्वारंटीन में रखा किया गया है. इसी वजह से वह गाय को चारा नहीं खिला पा रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज रफीक अहमद खुद बुजुर्ग के घर जाकर गाय के लिए चारे की व्यवस्था की और अपने हाथों से गाय को चारा खिलाया. उनका ये वीडियो अब तेजी के सात सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी रफीक अहमद ने जिस तरह से गाय को चारा खिलाया, उससे यह साबित होता है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म होता है.
रफीक अहमद ने अपना वर्दी और इंसानियत का फर्ज बखूबी निभाया. रफीक अगर चाहते तो किसी और को कह कर भी गाय को चारा खिलवा सकते थे. लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थिति को देखते हुए खुद ही वहां जाकर गाय को चारा खिलाना बेहतर समझा.