नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में शनिवार से मुस्लिम समुदाय का पाक माह रमजान की शुरुआत हो रही है. इस माह में मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह तक रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. साथ ही मस्जिदों में लोग नमाज कर अमन चैन की दुआ मांगते हैं.
वहीं इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में संकट के बादल छाए हुए हैं. इसके चलते सरकार द्वारा सभी मंदिरों व मस्जिदों को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित न हो और लोग घरों में सुरक्षित रह सकें.
25 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान
वहीं 25 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान पर्व को लेकर आज मुरादनगर पुलिस स्टेशन में मुरादनगर कस्बे की सभी मस्जिदों के मौलानाओं और जिम्मेदार लोगों के साथ क्षेत्राधिकारी सदर प्रभात कुमार और थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बैठक कर रमजान पर्व को घर में मनाने की अपील की.
मुस्लिम समुदाय की बैठक बुलाई गई
मुरादनगर थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बुलाई गई बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रभात कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रमजान के महीने में इबादत घर पर रहकर ही करें. घर पर ही नमाज पढ़े और रोजा रहें, साथ ही शहरी व रोजा इफ्तार भी घर पर करें.
उन्होंने कहा कि घरों से बाहर न निकले, नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में न जाएं बल्कि घर पर ही रहे. इसके साथ ही बैठक में बुलाएं गए जिम्मेदार लोगों ने भी वहां मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आप सभी लोगों के साथ हैं. इस संकट की घड़ी में प्रशासन को सहयोग करते रहें और रमजान में घर पर रहकर ही लॉकडाउन का पालन करते रहें.