ETV Bharat / city

मुरादनगर: ईद में महिलाओं की भारी भीड़ से भर जाता था बाजार, आज पसरा है सन्नाटा

author img

By

Published : May 24, 2020, 7:02 PM IST

मुरादनगर कस्बे के बाजारों में से सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं के लिए सक्को वाली गली में लगने वाले बाजार में इस बार ईद से एक दिन पहले सन्नाटा पसरा हुआ हैं.

muradnagar kasba market
सन्नाटा पसरा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे में छोटे बड़े मिलाकर दर्जनों बाजार लगते हैं. लेकिन इन दर्जनों बाजारों में से मुरादनगर के सक्को वाली गली में लगने वाला बाजार महिलाओं के लिए काफी खास होता है. क्योंकि बाजार में ज्वेलर्स, कॉस्मेटिक और लेडीस कपड़ों की शानदार दुकानें हैं. जिन पर खरीदारी करने के लिए मुरादनगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी महिलाएं आती हैं. ईद से पहले ये बाजार महिलाओं की भीड़ से भरा होता था, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते ईद से एक दिन पहले यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

खाली पड़े बाजार

बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली



ईटीवी भारत की टीम महिलाओं के लिए खास माने जाने वाले सक्को वाली गली में लगने वाले बाजार में पहुंची, जहां पर ईद से एक दिन पहले पूरा बाजार बंद पड़ा हुआ है. बाजार के चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. सोमवार को ईद होने के बावजूद पूरे बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली हुई है.

ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी नीरज ने बताया कि सक्को वाली गली में लगने वाले बाजार में ईद से पहले बहुत ज्यादा चहल पहल होती थी, महिलाओं की भीड़ बाजार में इस कद्र होती थी कि उनको चलने के लिए जगह नहीं मिलती थी. उन्होंने बताया कि हिंदू मुस्लिम मिलकर यहां पर खरीदारी करते थे. ईद से पहले ये बाजार रातों को 4 बजे तक खुलता था.


होती थी शानदार रौनक


इसके साथ ही स्थानीय निवासी नीरज ने बताया कि इस बाजार में ईद से पहले रमजान के महीने में काफी रौनक होती थी, बाजार की गली को शानदार तरीके से सजाया जाता था, जहां का नजारा देखने में बेहद ही शानदार लगता था, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के कारण बाजार सुनसान पड़ा हुआ है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे में छोटे बड़े मिलाकर दर्जनों बाजार लगते हैं. लेकिन इन दर्जनों बाजारों में से मुरादनगर के सक्को वाली गली में लगने वाला बाजार महिलाओं के लिए काफी खास होता है. क्योंकि बाजार में ज्वेलर्स, कॉस्मेटिक और लेडीस कपड़ों की शानदार दुकानें हैं. जिन पर खरीदारी करने के लिए मुरादनगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी महिलाएं आती हैं. ईद से पहले ये बाजार महिलाओं की भीड़ से भरा होता था, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते ईद से एक दिन पहले यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.

खाली पड़े बाजार

बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली



ईटीवी भारत की टीम महिलाओं के लिए खास माने जाने वाले सक्को वाली गली में लगने वाले बाजार में पहुंची, जहां पर ईद से एक दिन पहले पूरा बाजार बंद पड़ा हुआ है. बाजार के चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. सोमवार को ईद होने के बावजूद पूरे बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली हुई है.

ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी नीरज ने बताया कि सक्को वाली गली में लगने वाले बाजार में ईद से पहले बहुत ज्यादा चहल पहल होती थी, महिलाओं की भीड़ बाजार में इस कद्र होती थी कि उनको चलने के लिए जगह नहीं मिलती थी. उन्होंने बताया कि हिंदू मुस्लिम मिलकर यहां पर खरीदारी करते थे. ईद से पहले ये बाजार रातों को 4 बजे तक खुलता था.


होती थी शानदार रौनक


इसके साथ ही स्थानीय निवासी नीरज ने बताया कि इस बाजार में ईद से पहले रमजान के महीने में काफी रौनक होती थी, बाजार की गली को शानदार तरीके से सजाया जाता था, जहां का नजारा देखने में बेहद ही शानदार लगता था, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के कारण बाजार सुनसान पड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.