नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार को मुरादाबाद जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस और गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसा राज नगर एक्सटेंशन इलाके के पास हुआ है. गाड़ी में बच्चे समेत 3 लोग सवार थे. जबकि बस में सैंकड़ों यात्री सवार थे. इस हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बस ड्राइवर पर आरोप
जिस गाड़ी से टक्कर हुई है, उस गाड़ी में एक बच्चा और 2 अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर गलत तरीके से बस काट रहा था. जिस वजह से ये बड़ा हादसा हो गया. गनीमत ये रही कि गाड़ी में सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गईं. वहीं हादसे के बाद बस में सवार यात्री भी काफी खौफ में आ गए थे.
होली मनाने जा रहे है मुरादाबाद
बस में सवार ज्यादातर यात्री होली पर अपने होमटाउन जा रहे थे और उसी दौरान ये हादसा हो गया. बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किया और हालात को सामान्य किया.
मामले की जांच
होली पर रैश ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गलती किसकी थी. अगर बस ड्राइवर रैश चला रहा था तो उस पर कार्यवाही की बात कही जा रही है. यह भी पता लगाया जाएगा कि बस का ड्राइवर कहीं नशे में तो नहीं था.