नई दिल्ली/गाजियाबादः 14 अप्रैल से मुस्लिम समुदाय का खास महीना माने जाने वाला रमजान उल मुबारक का पाक महीना शुरू हो गया है. जिसको लेकर मस्जिदों में और अधिक रौनक लौट आई है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग दिन और रात खुदा की खूब इबादत करते हैं.
इसी बीच गाजियाबाद मुरादनगर के मुफ्ती आबिद कासमी ने बताया कि रमजान उल मुबारक का महीना बेहद ही खास महीना है. अल्लाह ताला इस महीने में अपने बंदों पर बेशुमार रहमतें, नेमतें, बरसाते हैं. रमजान हर एक बालिक पर फर्ज हैं और रात को सभी को तराबी की नमाज पढ़नी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-भारत सहित दुनियाभर में रमजान का पाक महीना शुरू
गरीब और मजलूमों का रखें खास ख्याल
मुफ्ती आबिद कासमी ने कहा कि इस मुबारक महीने में खुदा अपने बंदों के रिज्क (रोजी-रोटी) को कई गुना बढ़ा देते हैं. इसीलिए खासकर इस महीने में गरीबों, यतीमो, मिसकिनों और नादारों का ख्याल रखे.