नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज एमएलसी चुनाव चल रहा है. जिसके लिए 60 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिले के 13 मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. एमएलसी चुनाव में शिक्षक सीट के लिए मेरठ खंड से 15 उम्मीदवार मैदान में है. वही स्नातक सीट के लिए मेरठ खंड क्षेत्र से 30 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
गाजियाबाद की बात करें तो स्नातक के लिए 59 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं शिक्षक के लिए 13 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी से स्नातक उम्मीदवार दिनेश गोयल ने सुबह के समय अपने मत का प्रयोग किया. जीत की कामना के लिए प्रत्याशी भगवान के द्वार पर भी पहुंच रहे हैं. दिनेश गोयल सुबह दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे.