ETV Bharat / city

Omicron: गाजियाबाद में फिर सक्रिय होंगी निगरानी समितियां, कोविड अस्पताल क्रियाशील किए जाएंगे - काेराेना की तीसरी लहर

गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है. कोरोना नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Ghaziabad) काे लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण बैठक की.

जिला प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना मरीजाें की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने (corona patient in ghaziabad) लगी है. बुधवार को कोरोना के दाे साै 55 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजाें की संख्या आठ साै 15 पहुंच गई है. इसमें से छह साै 15 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी में कोरोना के कुल छह साै 60 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना के कुल 56 हजार तीन साै 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जून में तीन साै 24, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में 18, अक्टूबर में 14, नवंबर में छह और दिसंबर में दाे साै 35 मामले सामने आए थे.
गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है.

इसे भी पढ़ेंः 8 दिनों में छह गुनी स्पीड से बढ़ा भारत में कोरोना, दुनिया में अबतक ओमीक्रोन से 108 मौतें

कोरोना नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Ghaziabad) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी गाइडलाइन (Ghaziabad administration alert regarding Omicron) जारी कर दी गई है. ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.

इसे भी पढ़ेंः Ghaziabad: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 255 एक्टिव केस

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय किया जाए. एल-1 तथा एल-2 हास्पिटल को क्रियाशील करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क तत्काल सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को उनके माध्यम से पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना मरीजाें की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने (corona patient in ghaziabad) लगी है. बुधवार को कोरोना के दाे साै 55 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजाें की संख्या आठ साै 15 पहुंच गई है. इसमें से छह साै 15 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी में कोरोना के कुल छह साै 60 मामले सामने आ चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना के कुल 56 हजार तीन साै 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जून में तीन साै 24, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में 18, अक्टूबर में 14, नवंबर में छह और दिसंबर में दाे साै 35 मामले सामने आए थे.
गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है.

इसे भी पढ़ेंः 8 दिनों में छह गुनी स्पीड से बढ़ा भारत में कोरोना, दुनिया में अबतक ओमीक्रोन से 108 मौतें

कोरोना नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Ghaziabad) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी गाइडलाइन (Ghaziabad administration alert regarding Omicron) जारी कर दी गई है. ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.

इसे भी पढ़ेंः Ghaziabad: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 255 एक्टिव केस

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय किया जाए. एल-1 तथा एल-2 हास्पिटल को क्रियाशील करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क तत्काल सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को उनके माध्यम से पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.