नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डॉक्टरों पर हो रही हिंसा के विरोध में protest against violence) आईएमए मोदीनगर ने राष्ट्रीय विरोध- प्रदर्शन दिवस के रूप में मनाया है. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने काला फीता, काला मास्क और काले कपड़े पहन कर दिनभर ओपीडी (OPD) एवं आपातकालीन मरीजों का उपचार किया है.
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद आईएमए (IMA) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन (memorandum addressed to the prime minister) मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच के माध्यम से भेजा है. इसमें मांग की गई कि असामाजिक तत्वों को कड़ा से कड़ा दंड दिया जाए.
ये भी पढ़ें-प्राकृतिक ऑक्सीजन का हब बनेगा गाज़ियाबाद, पर्यावरण को संवारेंगे 1.5 लाख पौधे
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में कड़ाई से लागू किया जाए और कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवा चुके डॉक्टरों के आश्रितों को उचित पहचान एवं सम्मान दिया जाये. इसके साथ ही मांग की गई कि टीकाकरण को और सुदृढ़ किया जाए.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने बढ़ाया गुस्सा, उदासी और चिड़चिड़ापन, कत्ल की वारदातें दे रहीं गवाही