नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिन-दहाड़े महिला से मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की गोली का सामना करना पड़ा है. मामला लोनी इलाके का है, जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े महिला से मोबाइल छीन लिया था. महिला ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया.
शकलपुरा नहर के पास बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश का नाम शमीम है, जिस पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं. शमीम का साथी भागने में कामयाब हो गया है, जिसके लिए पुलिस कांबिंग ऑपरेशन (Ghaziabad Police Combing Operation) चला रही है.
बड़ी वारदात की फिराक में था
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह बदमाश लोनी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. लेकिन इन्होंने मोबाइल लूट की घटना अंजाम दे दी और पुलिस के रडार पर आ गए. अधिकारियों का कहना है कि मामले में शमीम से आगे की पूछताछ की जाएगी. फिलहाल वह घायल है. उसे अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. आरोपी के दूसरे साथी की तलाश भी जल्द कर ली जाएगी.
स्नैचिंग की वारदातों पर लगेगी लगाम
दिल्ली एनसीआर में हाल ही में कई स्नैचिंग की वारदात सामने आई थी. जिसमें से ज़्यादातर शमीम के गैंग ने की थी. जाहिर है उसकी गिरफ्तारी के बाद इन वारदातों पर लगाम लग पाएगी. वारदात देने के तरीके से साफ है कि दिन-दहाड़े भी इन बदमाशों ने वारदात अंजाम देने के दौरान पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं रह गया है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: घर का सपना दिखा करोड़ों की ठगी, 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार