नई दिल्ली/ गाजियाबाद: कोरोना काल में आई मंदी के चलते गाजियाबाद के मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अपने 50 फीसदी से ज्यादा स्टाफ को अलविदा कह दिया है.
मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि कोरोना काल की वजह से मोबाइल फोन की बिक्री में 50 फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर के लिए जो कारोबार 6 करोड़ के आसपास हुआ करता था, वो अब ढाई से 3 करोड़ के बीच का रह गया है. इसके चलते मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर्स के सामने क्रॉस कटिंग के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है.
स्टाफ को निकालने का दुख है
मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर ललित कुमार का कहना है कि उन्होंने मजबूरी में अपने आधे स्टाफ को निकाल दिया है. क्योंकि कोरोना काल में आई मंदी और लिमिटेड मार्जन होने की वजह से मार्केट में बने रहना भी काफी मुश्किल हो गया है. उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले वक्त में सुधार होगा तो फिर से उन कर्मचारियों को रोजगार देने का प्रयास करेंगे.
मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर ललित कुमार ने आगे बताया कि ऑफलाइन मार्केट में कस्टमर बिल्कुल नहीं है. इसकी वजह मुख्य रूप से कोरोना वायरस है. इसके अलावा नए स्मार्टफोन भी मार्केट में काफी कम आ रहे हैं. 1 साल पहले ऑनलाइन मार्केट को लेकर ही परेशान थे, लेकिन पिछले 6 महीने में कारोबार खत्म सा होता चला गया. अगर यही हाल रहा तो आने वाले वक्त में कारोबार समेटने तक की नौबत आ सकती है.