नई दिल्ली/गाजियाबदः दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंडोला स्वास्थ्य केंद्र पर 'मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला' का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने बताया कि 'मुख्यमंत्री आरोग्य योजना' का उद्देश्य जनता को आरोग्यता की गारंटी देना है. वहीं विधायक और चिकित्सा अधिकारी राजेश तेवतिया ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि घबराने जरूरत नहीं है बस सतर्क रहें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.
मेले का उद्देश्य है 'स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत'
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का पंजीकरण, निशुल्क सभी प्रकार के टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं और बहनों के लियर पोषण एवं निरीक्षण की व्यवस्था मुफ्त की जाएगी. सभी प्रकार के उपचार प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा 'आरोग्य मेला' का उद्देश्य सभी के लिए स्वास्थ्य उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है.
'आम जनमानस को मिलेगा लाभ'
उन्होंने कहा कि आरोग्य मेलों के माध्यम से प्रदेश सरकार का प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस, विशेष कर गरीबों, शोषितों औऱ वंचितों के दरवाजे तक पहुंचाया जाए. इस दौरान भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी राजेश तेवतिया, डॉक्टर प्रीति बैसोया समेत कई अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद रहे.