नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी इलाके से लापता हुए व्यापारी राशिद का शव, डासना के पास जंगल में खड़ी गाड़ी में मिला है. हापुड़ का रहने वाला राशिद कल अपनी पत्नी को मसूरी के एक अस्पताल में एडमिट कराने के लिए लाया था. पत्नी को एडमिट करा कर वो अपनी गाड़ी से कहीं चला गया था. जिसके बाद परिजनों ने कल शाम उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन आज जंगल में उसकी गाड़ी में शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने राशिद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच की बात कह रही है.
जंगल के पास मिली थी लोकेशन
पुलिस जांच के मुताबिक अस्पताल से निकलने से पहले राशिद के पास एक फोन आया था. जिसके बाद वो अपनी गाड़ी लेकर रवाना हो गया था. उसकी लोकेशन उसी जंगल के पास मिली थी, लेकिन उसके बाद कुछ पता नहीं चला. पुलिस उसको तलाश रही थी कि इस दौरान जंगल में गाड़ी खड़ी होने की सूचना आई. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो गाड़ी में ही लाश पड़ी हुई थी. पहचान करने पर पता चला कि यहेराशिद की ही लाश है. शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
एक के बाद एक कारोबारियों के साथ वारदात
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में एक किराना कारोबारी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. जिसमें लूट के बाद हत्या की आशंका जाहिर की गई है. अभी तक उस मामले में भी पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. वहीं पिछले कई महीने से लापता हुए बिल्डर कारोबारी विक्रम त्यागी का भी पुलिस अब तक सुराग नहीं तलाश पाई है. एक के बाद एक कारोबारियों के साथ हो रही वारदातें कई बड़े सवाल खड़े कर रही हैं.