नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आगरा में हुई वारदात को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए थे और गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग का ताजा मामला सामने आया है. गाजियाबाद में रविवार को सुनसान इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग की घटना हुई. मामला इंदिरापुरम इलाके में नहर की तरफ से नोएडा जाने वाले रास्ते का है.
पुलिस ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश एक खास मकसद से गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में पहुंचे थे. वहीं अचानक पुलिस पहुंच गई. इसके बाद बदमाश पुलिस को देखकर नहर की तरफ भागने लगे, जिससे पुलिस को उन पर संदेह हुआ. पुलिस के अनुसार, बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: डेमो दिखाते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद भी की फायरिंग, कहा-ये है एयरगन
इंदिरापुरम इलाके में बड़ी लूट की प्लानिंग हो रही थी, जिसे अंजाम देने के लिए हसन और उसका साथी गाजियाबाद पहुंचा था. इंदिरापुरम इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया जाना था. इस बीच अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रोका. पुलिस से बचने के लिए बदमाश नहर की तरफ भागे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में हसन नाम के बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश नहर के किनारे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. पुलिस ने घायल बदमाश हसन को अस्पताल में एडमिट कराया है. हसन मुरादनगर का रहने वाला है और इंदिरापुरम इलाके में इससे पहले 7 बार चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है. रविवार को किसी खास योजने के तहत इंदिरापुरम पहुंचे था. पुलिस बदमाश हसन से पूछताछ कर रही है.