नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी इलाके में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया गया. गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने नारियल फोड़कर यूनिट का शिलान्यास किया.
![Mayor Asha Sharma lays foundation stone of Solid Waste Management Processing Unit in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-solid-waste-vis-dlc10020_07102020181416_0710f_1602074656_788.jpg)
'कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात'
इस मौके पर महापौर आशा शर्मा का कहना है कि इस यूनिट से शहर के लोगों को सार्वजनिक जगह पर फेंके जाने वाले कूड़े से निजात मिलेगी. वहीं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि गाजियाबाद की इस यूनिट को पूर्णतया योजनाबद्ध तरीके से बनाया जाएगा. जिससे आसपास के लोगों को बिल्कुल भी कूड़ा-कचरा और दुर्गंध का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि यह डंपिंग ग्राउंड नहीं है, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग यूनिट है, जिसमें कचरे को प्रोसेस कराकर उपयोग में लाया जाएगा.
गाजियाबाद के लोग लंबे समय से कूड़े की समस्या से जूझ रहे हैं. कई इलाकों में लोगों की शिकायत रहती है कि नगर निगम वहां पर कूड़ा डंप कर देता है. नगर निगम लंबे समय से कूड़े को डंप करने के लिए अलग-अलग रास्ते तलाश कर रहा था. उसी कड़ी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग यूनिट काफी फायदेमंद साबित होगा.