नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के खतरे के चलते एक तरफ जहां लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं, तो वहीं खाकी वर्दी धारियों को सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में रहना पड़ता है. ऐसे में गाजियाबाद पुलिस कर्मियों की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
पुलिसकर्मियों के सामने बड़ी चुनौती
सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस समय है. क्योंकि इस समय लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने को कहा जा रहा है. लेकिन पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निभाने के लिए सभी के सीधे संपर्क में रहना पड़ता है. जज्बा इतना है कि पुलिसकर्मी पीछे भी नहीं हट रहे हैं. जिले में सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे, इस बात का बखूबी ख्याल रखा जा रहा है. गाजियाबाद के सभी थानों में पुलिस कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. पुलिस थानों में आने वाले फरियादियों को सबसे पहले सैनिटाइजर हैंड वॉश दिया जा रहा है.
एसएसपी ने बढ़ाया हौसला
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों का हौसला और ज्यादा बढ़ाया है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि पुलिसकर्मियों की सेफ्टी के लिए हर तरह के इंतजाम उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अगर किसी भी पुलिसकर्मी को कोई परेशानी है, तो वो सीधे एसएसपी से मिलकर इस परेशानी को बता सकता है. जिसका समाधान तुरंत कप्तान साहब के ऑफिस से किया जाएगा.
पुलिस अधिकारियों की मीटिंग
कोरोना वायरस के संबंध में पुलिस अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त मीटिंग भी हो चुकी है. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों की सेहत का ख्याल रखने को लेकर भी चर्चा हुई है. जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी पुलिसकर्मियों की सेफ्टी को लेकर काफी गंभीर है. उनके कार्य में कोई बाधा भी उत्पन्न ना हो और सभी सावधानियां बनी रहें. इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.