नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में वॉट्सएप मैसेज की वजह से चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इलाके के रहने वाले अंकित नाम के युवक को पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने चाकू से गोद दिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि अंकित द्वारा पड़ोसी की पत्नी के वॉट्सएप नंबर पर गंदे मैसेज भेजे जा रहे थे. इसी बात से गुस्सा होकर महिला के पति और ससुर ने रोड पर जा रहे अंकित को चाकुओं से गोद दिया. अंकित का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: होली के दिन युवक की चाकू से गोदकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने जाम किया रेलवे ट्रैक
अंकित की हालत खतरे से बाहर
अंकित के परिवार ने जानकारी दी है कि अंकित की हालत खतरे से बाहर है. हालांकि ज्यादा खून बहने की वजह से पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है. ताकि अंकित से जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस अंकित के फोन को भी चेक कर रही है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने पुलिस को जो बयान दिया है, वह सही है या गलत. वारदात के बाद इलाके में भी दहशत का माहौल था. लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गंदे मैसेज का एंगल सामने आने से मामले का रुख पलट गया. क्योंकि शुरू में लग रहा था कि किसी बदमाशों ने यह हमला किया है.