नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार को यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) पर किसान आंदोलन जारी रहा. रोजाना की तरह मंच से आंदोलनकारियों ने अपना संबोधन जारी रखा. महाराष्ट्र स्टूडेंट यूनियन (मासु) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा और मंच पर पहुंचकर किसान आंदोलन के समर्थन का एलान किया.
ये रहा प्रतिनिधिमंडल
मासु का प्रतिनिधिमंडल संस्था के अध्यक्ष सोनाली इंगले (मुंबई) के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में सुनील देवरे (गणेशपुरी, भिवंडी), प्रशांत जाधव (कल्याण, मुंबई), सिद्धार्थ तेजाले (नासिक), अरूण चव्हाण (औरंगाबाद), स्नेहल निकाले (ठाणे, मुबई), परेश चौधरी (ठाणे), करिश्मा अंसारी (भिवंडी), आकाश वलवी (नंदुरबार), नितिन घोपे (जलगांव), मधु अठावले (कल्याण, मुंबई) आदि शामिल रहे.
एक दिन प्रदर्शन में हुए शामिल
मासु के अध्यक्ष सोनाली इंगले को किसान आंदोलन के मंच पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय किसान यूनियन (युवा) के अध्यक्ष गौरव टिकैत से मिलकर आंदोलन को समर्थन का पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल मासु के पदाधिकारियों ने बताया मासु किसान आंदोलन को भी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थन दे रही है.
मासु के मीडिया कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ तेजाले ने कहा कि आंदोलन को शुरुआत से समर्थन कर रही मासु की गवर्निंग काउंसिल का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को एक दिन प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन देने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा. अगर आगे भी जब जरूरत पड़ेगी तो मासु किसान आंदोलन के समर्थन में खड़ी होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की परेशानी समझनी चाहिए और जिद छोड़कर तीनों नए कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए. सिद्धार्थ ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता महाराष्ट्र के विद्यार्थी किसानों के साथ खड़े रहेंगे.