नई दिल्ली/गाजियाबादः इंदिरापुरम इलाके की एंजल मर्करी सोसायटी में तकरीबन 350 परिवार रहते हैं, लेकिन हाल ही में हुई पीने के गंदे पानी की सप्लाई की वजह से यहां कई लोग बीमार हो गए. बीमार होने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. आरोप है कि करीब 1 महीने बाद, जब गंगाजल की सप्लाई खोली गई, तो उससे पहले पानी की लाइन को साफ नहीं किया गया. जिससे गंदे पानी की सप्लाई घरों में हो गई.
गंदा पानी पीने से कई लोगों के पेट में दर्द की शिकायत हुई. लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग के मेंटेनेंस स्टाफ की लापरवाही से ऐसा हुआ है, जिससे किसी की जान भी खतरे में आ सकती थी. वहीं मेंटेनेंस स्टाफ मामले पर कोई पुख्ता जवाब नहीं दे पा रहा है.
मेंटेनेंस स्टाफ ने मानी गलती
मेंटेनेंस स्टाफ मामले पर कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने गलती जरूर मान ली है. उनका कहना है कि मामले में चूक होने की वजह से ही गंदे पानी की सप्लाई आई होगी. हालांकि मेंटेनेंस स्टाफ अभी तक समस्या का समाधान नहीं ढूंढ़ पाया है. जिससे गंदे पानी की सप्लाई अभी तक हो रही है.
5 दिन से परेशान हैं लोग
ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से गंगाजल के अलावा दूसरे पानी की सप्लाई भी दी जा रही है. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि समस्या 7 तारीख को पैदा हुई थी. जिसके बाद पेट में दर्द की शिकायत भी हुई. मामले से जुड़ी कंप्लेंट भी मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को की गई, लेकिन समाधान नहीं निकाले जाने से लोगों में रोष है.