नई दिल्ली/ गाजियाबाद : एक वायरल वीडियो (viral video of a wanted criminal in delhi NCR) के सामने आने से गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसा लुटेरा पकड़ा है, जिसने देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के जिलों के पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. यह लुटेरा अपने साथियों के साथ लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था. हाल ही में इस लुटेरे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपने साथी के साथ दिनदहाड़े रोड से जा रहे एक कार सवार परिवार पर पिस्टल तान रखी थी. इन बदमाशों का मकसद कार में बैठी महिला से सोने की चेन लूटने का था, लेकिन शोर मचने पर लूट का प्लान नाकामयाब हो गया था.
इस दौरान लोगों ने वीडियो बना ली और उसी वीडियो से बदमाश की पहचान की गई. अब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. वीडियो में जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. वह दिल दहला देने वाली घटना है. मामला बीते 19 नवंबर को सामने आया था. वीडियो साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके का है, जिसमें दिख रहा था कि कार में सवार एक परिवार पर दो बदमाशों ने पिस्टल तानी हुई है. परिवार काफी डरा हुआ था, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे, जिसके बाद बदमाशों की बाइक रोड पर गिर गई थी.
दोनों बदमाशों ने कार में बैठी हुई महिला की चेन लूटने की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान शोर मच गया था. जिससे बदमाशों की बाइक गिर गई, लेकिन भागने के लिए बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल निकाल ली थी. लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था. हालांकि वीडियो में बदमाशों के चेहरे साफ नहीं थे. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था मगर फिर भी इस गैंग के बारे में पुलिस लगातार पता लगाने में जुटी हुई थी और आज पुलिस ने वसीम उर्फ सलमान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं: रोडरेज के चलते हुई मारपीट, रिपोर्ट दर्ज हो नहीं होने पर महिलाओं ने दिया थाने में धरना
आरोपी दिल्ली के सुंदर नगरी का रहने वाला है, जिस पर देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में 50 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस भी इस आरोपी की तलाश कर रही थी. पीड़ित परिवार भी इस घटना के बाद काफी खौफ के साए में जी रहा था क्योंकि परिवार को उस समय बदमाशों का मकसद साफ नहीं हो पाया था.
बदमाश सलमान ने देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में स्नैचिंग और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देते समय गोली चलाने से भी परहेज नहीं किया था. उसे किसी की जान लेने से भी डर नहीं लगता था. पुलिस उसके साथी की भी तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी का साथी भी पुलिस की पकड़ में आ जाएगा. एक वायरल वीडियो से पुलिस को पूरी मदद मिली और इतना खूंखार बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गया, जिसे दिल्ली पुलिस भी नहीं तलाश पाई थी. वायरल वीडियो को राजेंद्र नगर के एक अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला ने बनाया था. उस महिला की हिम्मत की भी सराहना करनी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप