नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने लाॅकडाउन की इस मुश्किल घड़ी में गरीब मजदूरों को फोन कॉल के जरिये भोजन उपलब्ध कराया. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में विधायक प्रतिनिधि की टीम फोन कॉल के जरिये जरूरतमंदों के घरों तक खाना पहुंचा रही हैं. टीम को विधायक प्रतिनिधि द्वारा पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (personal protective equipment kit) उपलब्ध कराई गई है. जिससे कि घर तक खाना पहुंचाने वाले लड़के किसी प्रकार से वैश्विक महामारी के वायरस से संक्रमित ना हो.
4000 से ज्यादा लोगों को खिलाया खाना
विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा लॉकडाउन के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी फोन कॉल से लगभग 4 हजार से भी ज्यादा लोगों को लोनी नगर पालिका में विभिन्न वार्डों में भोजन पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे है. ईटीवी भारत ने पंडित ललित शर्मा से खास बातचीत की.
'हिंदुस्तान विश्व गुरु बनकर सामने आएगे'
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि आज लॉकडाउन के समय जो राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति हिंदुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासी दिखा रहे है. यही उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना बनाएगी, जिससे एक दिन हिंदुस्तान विश्व गुरु बनकर दुनिया के सामने आयेगा.
'क्षेत्र में किसी को नहीं रहने दिया जाएगा भूखा'
इसके साथ ही उन्होने बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए दूसरे चरण में भी वे अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ वह राष्ट्र की सेवा में समर्पित है. और जो कार्यकर्ता लोगों को को घर-घर खाना पहुंचाने का काम करते हैं. उनको संपूर्ण सुरक्षा किट मुहैया कराई जाएगी ताकि वह कोरोनावायरस संक्रमण से बच सकें और पूरी तरह से सुरक्षित रहे. इसके साथ ही लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संकल्प लिया है कि लोनी क्षेत्र में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिए जाएगा.