नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को लाखों रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने 14.397 लाख से ग्राम महमूदपुर में इंटर लॉकिंग एवं जल निकासी के लिए नाली, महमूदपुर के ही मुख्य जर्जर मार्ग पर 12 लाख से अधिक की धनराशि से इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया.
'लोनी को बनाएंगे आदर्श विधानसभा'
इस दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों पर खुशी जताते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर विधायक का स्वागत एवं आभार जताया. विधायक ने लोगों से कहा कि लोनी विधानसभा को आने वाले समय में आदर्श विधानसभा बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व हमने करोड़ों रुपए के कार्य किए हैं और कई कार्य होने बाकी हैं.
'जब विधायक बना तो सड़कें न के बराबर थीं'
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज से ढाई साल पहले जब लोनी की जिम्मेदारी मिली थी तब हमने संकल्प लिया था कि हम विकास के मामले में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी लोनी को विकास की मुख्यधारा में लेकर आएंगे. लोनी देहात में सड़कें न के बराबर थी, शहरी क्षेत्रों में लोग पलायन कर रहे थे. लोगों ने देहात की ओर आना बंद कर दिया था. आज सड़कों के जाल बिछने के कारण लोग सरपट आवागमन कर रहे है. इस दौरान चौधरी छिद्दा , अरुण पहलवान, बाबू ज्ञान चंद, रतिराम, मिंटू,आशु प्रधान, मोहित, पुनीत, विकास गुर्जर समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.