नई दिल्ली: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधायक निधि से 20.57 लाख की राशि से इंद्रापुरी में प्राचीन हनुमान मंदिर वाली गली में इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्य सम्पन्न करवाया. दूसरी ओर वेद विहार के वृंदावन सोसाइटी में 10 लाख से अधिक की राशि से इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण के कार्य का नारियल फोड़ के शुभारंभ किया गया.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्य संपन्न होने और शुभारंभ के कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोनी में जनता विकास के सभी आयामों पर चर्चा कर रही है. शिक्षा, चिकित्सा, कानून व्यवस्था, सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाइट और चमचमाती सड़कों में बदलाव लोग स्वंय महसूस कर रहे है.
उन्होंने कहा-
लोनी को सुंदर बनाने के लिए गाजियाबाद जनपद में दूसरा सिटी फॉरेस्ट बनने जा रहा है, जो विश्वस्तरीय सुविधायुक्त होगा. ऐसी कई योजनाओं पर हम कार्य कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि लोनी को सुंदर बनाने के लिए गाजियाबाद जनपद में दूसरा सिटी फॉरेस्ट बनने जा रहा है, जो विश्वस्तरीय सुविधायुक्त होगा. ऐसी कई योजनाओं पर हम कार्य कर रहे हैं. वहीं आने वाले एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का टेंडर किया जाएगा, जिससे लोनी का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा.