नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि यहां राम राज्य है और यहां कोरोना वायरस तो क्या, कोई भी वायरस अटैक नहीं कर सकता. उन्होंने ये भी कहा कि लोनी में सबसे ज्यादा गाय पाली जाती हैं, इसलिए यहां कोरोना वायरस का अटैक नहीं हो सकता, क्योंकि गाय चलती फिरती डॉक्टर होती है.
नंदकिशोर गुर्जर ने कोरोना वायरस की बात करते हुए सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोनी में कोरोना वायरस तो छोड़िए, कोई पत्थरबाज या कोई क्रिमिनल भी अटैक नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा-
यहां क्राइम खत्म कर रामराज्य स्थापित कर दिया गया है. कुछ लोग इसे अनोखा बयान कहेंगे, लेकिन मैं साइंटिफिक बात कर रहा हूं. जहां गाय होगी, वहां सबसे ज्यादा सकारात्मक सोच होगी. वहां कोई भी वायरस अटैक नहीं कर सकता.
'लोनी में भाईचारे की मिसाल'
उन्होंने कोरोना वायरस की बात करते हुए नागरिकता संशोधन कानून पर हुए प्रदर्शन को भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में काफी ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति थी, लेकिन लोनी में भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. यहां सभी लोग भाईचारे से रहे और साथ ही प्रशासन ने सभी तरह की स्थिति को संयम से संभाला.