ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम - गाजियाबाद ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर ट्रक पलटा

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में बोरियों से भरे एक ट्रक के पलटने से चालक घायल हो गया. ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर हुए हादसे से यहां जाम लग गया. जिसे ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सुचारू करवाया.

Long jam caused by truck overturning in Ghaziabad
ट्रक पलटा
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर प्लास्टिक की बोरियों से भरा हुआ ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गया. ट्रक के पलटने के बाद जोरदार आवाज आई और बोरियां सड़क पर फैल गईं. काफी देर तक रोड पर प्लास्टिक की बोरियां फैली रहीं, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हो गया. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया है. हादसे में ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है.

ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर ट्रक पलटा
व्यस्त रहता है फ्लाईओवर और आसपास का रोडठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर आमतौर पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है. पास में घंटाघर की वजह से रोड काफी व्यस्त रहता है. यहां पर काफी ज्यादा वाहन चलते हैं.इसलिए काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू किया जा सका. मौके पर दमकल की टीम भी आ गई थी. घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है.

ये भी पढेंः मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, अप्रैल से दौड़ेंगे वाहन


पहले भी होते रहे हादसे

मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि पहले भी उनका ट्रक हादसे का शिकार हो चुका है. फ्लाईओवर के पास डिवाइडर और सड़क के बीच में कई बार असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है. यहां पर थोड़ा कंजेशन भी रहता है. जिसकी वजह से यहां हादसों की संख्या पहले भी कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: दिल्ली की दहलीज पर ही होली मनाएंगे आंदोलनकारी किसान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर प्लास्टिक की बोरियों से भरा हुआ ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गया. ट्रक के पलटने के बाद जोरदार आवाज आई और बोरियां सड़क पर फैल गईं. काफी देर तक रोड पर प्लास्टिक की बोरियां फैली रहीं, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हो गया. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया है. हादसे में ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है.

ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर ट्रक पलटा
व्यस्त रहता है फ्लाईओवर और आसपास का रोडठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर आमतौर पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है. पास में घंटाघर की वजह से रोड काफी व्यस्त रहता है. यहां पर काफी ज्यादा वाहन चलते हैं.इसलिए काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू किया जा सका. मौके पर दमकल की टीम भी आ गई थी. घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है.

ये भी पढेंः मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, अप्रैल से दौड़ेंगे वाहन


पहले भी होते रहे हादसे

मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि पहले भी उनका ट्रक हादसे का शिकार हो चुका है. फ्लाईओवर के पास डिवाइडर और सड़क के बीच में कई बार असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है. यहां पर थोड़ा कंजेशन भी रहता है. जिसकी वजह से यहां हादसों की संख्या पहले भी कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: दिल्ली की दहलीज पर ही होली मनाएंगे आंदोलनकारी किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.