नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर प्लास्टिक की बोरियों से भरा हुआ ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गया. ट्रक के पलटने के बाद जोरदार आवाज आई और बोरियां सड़क पर फैल गईं. काफी देर तक रोड पर प्लास्टिक की बोरियां फैली रहीं, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हो गया. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया है. हादसे में ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है.
ये भी पढेंः मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, अप्रैल से दौड़ेंगे वाहन
पहले भी होते रहे हादसे
मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि पहले भी उनका ट्रक हादसे का शिकार हो चुका है. फ्लाईओवर के पास डिवाइडर और सड़क के बीच में कई बार असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है. यहां पर थोड़ा कंजेशन भी रहता है. जिसकी वजह से यहां हादसों की संख्या पहले भी कम नहीं है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: दिल्ली की दहलीज पर ही होली मनाएंगे आंदोलनकारी किसान