ETV Bharat / city

Live in partner murder case update, आराेपी महिला पर मृतक के पिता ने लगाये ये सनसनीखेज आराेप - क्राइम की खबरें

गाजियाबाद में बॉयफ्रेंड की हत्या करके उसकी लाश को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने का प्रयास करने की आराेपी महिला के बारे में नए नए खुलासे हो रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस काे इस संबंध में क्या नयी जानकारी मिली है, पढ़िये ghaziabad live in partner murder case update में.

बॉयफ्रेंड की हत्या
बॉयफ्रेंड की हत्या
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 12:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लिव इन पार्टनर की हत्या (live in partner murder)कर लाश काे ठिकाने लगाने का प्रयास करने की आराेपी महिला पहले भी तीन-तीन शादियां कर चुकी थी. फिराेज के साथ लिव इन में रहने से पहले वह तीनों पतियों से अलग हो चुकी थी. मृतक के पिता द्वारा पुलिस के सामने पेश किए गए एक दस्तावेज से इस मामले में यह खुलासा हुआ है. इस खुलासे से पुलिस भी हैरान है.

मृतक के पिता ने पुलिस को कुछ दस्तावेज दिए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि फिरोज और आरोपी महिला की शादी हो चुकी थी. ऐसे में यह कैसे संभव है कि फिरोज ने शादी से इंकार कर दिया और इसी गुस्से में आरोपी महिला ने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी? उनका कहना है कि बॉयफ्रेंड की हत्या के पीछे आरोपी महिला की एक बड़ी साजिश है. यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी के साथ इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस अब आराेपी महिला काे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

आराेपी महिला पर मृतक के पिता ने लगाये ये सनसनीखेज आराेप
इसे भी पढ़ेंः Live in partner murder: मिलने को बुलाकर पार्टी की, सोने के बाद उसी के उस्तरे से गला काट दी


पुलिस ने बताया है कि विवेचना में साफ हुआ है कि फिरोज से पहले आराेपी महिला ने तीन शादियां की थी. तीनों युवकों को वह छोड़ चुकी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला किसी भी पति के साथ लंबे समय तक नहीं रही थी. फिरोज के साथ वह तीन साल से ज्यादा तक लिव-इन में रही थी. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कहीं वह झूठ तो नहीं बोल रही.

मामले को और ज्यादा पेचीदा बना रहे ये सवालः

  • क्या वह फिरोज को छोड़कर किसी और व्यक्ति के साथ जाना चाहती थी?
  • कहीं यही फिरोज की हत्या का कारण तो नहीं?
  • क्या आरोपी महिला के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी इस वारदात को अंजाम देने में था शामिल?

ज्ञात हो कि सात अगस्त की देर रात पुलिस ने तुलसी निकेतन इलाके में एक महिला काे सूटकेस ले जाते हुए (ghaziabad dead body in suitcase) पकड़ा था. सूटकेस को जब खोला गया तो उसमें एक लाश मिली थी. गला काटकर हत्या की गई थी. पूछताछ में महिला ने बताया था कि लाश उसके लिव इन पार्टनर फिरोज की है. तीन साल से साथ में रह रहे थे. फिराेज शादी के लिए तैयार नहीं था, इस लिए सोते समय उस्तरा से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लिव इन पार्टनर की हत्या (live in partner murder)कर लाश काे ठिकाने लगाने का प्रयास करने की आराेपी महिला पहले भी तीन-तीन शादियां कर चुकी थी. फिराेज के साथ लिव इन में रहने से पहले वह तीनों पतियों से अलग हो चुकी थी. मृतक के पिता द्वारा पुलिस के सामने पेश किए गए एक दस्तावेज से इस मामले में यह खुलासा हुआ है. इस खुलासे से पुलिस भी हैरान है.

मृतक के पिता ने पुलिस को कुछ दस्तावेज दिए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि फिरोज और आरोपी महिला की शादी हो चुकी थी. ऐसे में यह कैसे संभव है कि फिरोज ने शादी से इंकार कर दिया और इसी गुस्से में आरोपी महिला ने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी? उनका कहना है कि बॉयफ्रेंड की हत्या के पीछे आरोपी महिला की एक बड़ी साजिश है. यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपी के साथ इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस अब आराेपी महिला काे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

आराेपी महिला पर मृतक के पिता ने लगाये ये सनसनीखेज आराेप
इसे भी पढ़ेंः Live in partner murder: मिलने को बुलाकर पार्टी की, सोने के बाद उसी के उस्तरे से गला काट दी


पुलिस ने बताया है कि विवेचना में साफ हुआ है कि फिरोज से पहले आराेपी महिला ने तीन शादियां की थी. तीनों युवकों को वह छोड़ चुकी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला किसी भी पति के साथ लंबे समय तक नहीं रही थी. फिरोज के साथ वह तीन साल से ज्यादा तक लिव-इन में रही थी. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कहीं वह झूठ तो नहीं बोल रही.

मामले को और ज्यादा पेचीदा बना रहे ये सवालः

  • क्या वह फिरोज को छोड़कर किसी और व्यक्ति के साथ जाना चाहती थी?
  • कहीं यही फिरोज की हत्या का कारण तो नहीं?
  • क्या आरोपी महिला के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी इस वारदात को अंजाम देने में था शामिल?

ज्ञात हो कि सात अगस्त की देर रात पुलिस ने तुलसी निकेतन इलाके में एक महिला काे सूटकेस ले जाते हुए (ghaziabad dead body in suitcase) पकड़ा था. सूटकेस को जब खोला गया तो उसमें एक लाश मिली थी. गला काटकर हत्या की गई थी. पूछताछ में महिला ने बताया था कि लाश उसके लिव इन पार्टनर फिरोज की है. तीन साल से साथ में रह रहे थे. फिराेज शादी के लिए तैयार नहीं था, इस लिए सोते समय उस्तरा से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated : Aug 12, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.