नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन बनकर तैयार हो चुका है. आज खुद मुख्यमंत्री योगी कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करने गाजियाबाद पहुंचेंगे. उनके पहुंचने से पहले ही जहां एक ओर कैलाश मानसरोवर भवन के आसपास का माहौल भक्तिमय हो चुका है, ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे भी भगवा रंग धारण कर भक्तिमय हो गए हैं.
एक छोटा बच्चा सीएम योगी की वेशभूषा में कैलाश मानसरोवर भवन के बाहर घूमता हुआ नजर आया. यहां तक कि यह बच्चा सीएम योगी की तरह पीछे की तरफ हाथ बांधे चलता हुआ नजर आया. इससे यह बात तो साबित होती है कि इंदिरापुरम में बने इस कैलाश मानसरोवर भवन से माहौल भक्तिमय एवं भगवा रंग में डूब चुका है.