ETV Bharat / city

बरसात में घटी मंडी में सब्जियों की आवक, दामों में उछाल

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रोजाना सब्जियों और फलों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया बरसात का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के रेटों में उछाल आया है.

ghaziabad update news
बरसात में घटी मंडी में सब्जियों की आवक
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बरसात के मौसम के चलते सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियों के साथ-साथ टमाटर के दाम भी दोगुने हो गए हैं. बरसात के मौसम में खेतों में पानी भरने और सब्जियों का फूल नष्ट होने के चलते मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है.

पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया बरसात का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के रेटों में उछाल आया है. सब्ज़ियों का फूल बारिश में मर जाता है. बरसात से पहले सब्जियों के लिए काफी कम थे लेकिन मौसम खराब होने के बाद सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. लगभग सभी सब्ज़ियों के रेट में डेढ़ से दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है. सब्जियों पर महंगाई तकरीबन एक महीने तक बरकरार रहेगी. मंडी में टमाटर हिमाचल और बेंगलुरु से आ रहा है.

जानें सब्जियों और फलों के दाम

गाजियाबाद में सब्जी के दामों में इजाफा :

सब्जी के नामयूनिटन्यूनतम दामअधिकतम दाम
बैगनप्रति किलो20 रुपये40 रुपये
खीराप्रति किलो20 रुपये30 रुपये
गोभीप्रति किलो80 रुपये100 रुपये
टमाटरप्रति किलो20 रुपये40 रुपये
धनियाप्रति किलो50 रुपये100 रुपये
बैगनप्रति किलो45 रुपये60 रुपये
पत्ता गोभीप्रति किलो40 रुपये55 रुपये
कद्दूप्रति किलो20 रुपये30 रुपये
तोरीप्रति किलो20 रुपये35 रुपये
भिंडीप्रति किलो20 रुपये40 रुपये
करेलाप्रति किलो40 रुपये50 रुपये
लौकीप्रति किलो20 रुपये30 रुपये
कटहलप्रति किलो40 रुपये55 रुपये
शिमला मिर्चप्रति किलो40 रुपये80 रुपये
नींबूप्रति किलो100 रुपये120 रुपये
अदरकप्रति किलो80 रुपये100 रुपये
लहसूनप्रति किलो100 रुपये120 रुपये
अरबीप्रति किलो25 रुपये40 रुपये


यादव ने बताया जून-जुलाई में मौसम बदलता रहता है. कभी तेज़ गर्मी, तो कभी बारिश के चलते मौसम ठंडा हो जाता है. सब्ज़ी का फूल बारिश से मर जाता है. ऐसे में मंडी में सब्जी की आवक कम हो जाती है और सब्जी की आपूर्ति कम हो जाती. जिसकी वजह से रेट में उछाल आ जाता है.

ghaziabad update news
बरसात में घटी मंडी में सब्जियों की आवक
सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि मौजूदा समय में हरी सब्ज़ियों की कीमतों में काफी फर्क आया है. सब्जी की कीमतों में उछाल आने से दुकानदारी पर भी खासा असर पड़ रहा है. दुकानदारी की कमाई भी कम हुई है. आमतौर पर सब्जी मंडी में लोग सस्ती कीमतों पर सब्जी खरीदने के लिए आते हैं लेकिन मौजूदा समय में मंडी में भी सब्जियों के लिए आसमान छू रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बरसात के मौसम के चलते सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियों के साथ-साथ टमाटर के दाम भी दोगुने हो गए हैं. बरसात के मौसम में खेतों में पानी भरने और सब्जियों का फूल नष्ट होने के चलते मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है.

पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया बरसात का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के रेटों में उछाल आया है. सब्ज़ियों का फूल बारिश में मर जाता है. बरसात से पहले सब्जियों के लिए काफी कम थे लेकिन मौसम खराब होने के बाद सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. लगभग सभी सब्ज़ियों के रेट में डेढ़ से दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है. सब्जियों पर महंगाई तकरीबन एक महीने तक बरकरार रहेगी. मंडी में टमाटर हिमाचल और बेंगलुरु से आ रहा है.

जानें सब्जियों और फलों के दाम

गाजियाबाद में सब्जी के दामों में इजाफा :

सब्जी के नामयूनिटन्यूनतम दामअधिकतम दाम
बैगनप्रति किलो20 रुपये40 रुपये
खीराप्रति किलो20 रुपये30 रुपये
गोभीप्रति किलो80 रुपये100 रुपये
टमाटरप्रति किलो20 रुपये40 रुपये
धनियाप्रति किलो50 रुपये100 रुपये
बैगनप्रति किलो45 रुपये60 रुपये
पत्ता गोभीप्रति किलो40 रुपये55 रुपये
कद्दूप्रति किलो20 रुपये30 रुपये
तोरीप्रति किलो20 रुपये35 रुपये
भिंडीप्रति किलो20 रुपये40 रुपये
करेलाप्रति किलो40 रुपये50 रुपये
लौकीप्रति किलो20 रुपये30 रुपये
कटहलप्रति किलो40 रुपये55 रुपये
शिमला मिर्चप्रति किलो40 रुपये80 रुपये
नींबूप्रति किलो100 रुपये120 रुपये
अदरकप्रति किलो80 रुपये100 रुपये
लहसूनप्रति किलो100 रुपये120 रुपये
अरबीप्रति किलो25 रुपये40 रुपये


यादव ने बताया जून-जुलाई में मौसम बदलता रहता है. कभी तेज़ गर्मी, तो कभी बारिश के चलते मौसम ठंडा हो जाता है. सब्ज़ी का फूल बारिश से मर जाता है. ऐसे में मंडी में सब्जी की आवक कम हो जाती है और सब्जी की आपूर्ति कम हो जाती. जिसकी वजह से रेट में उछाल आ जाता है.

ghaziabad update news
बरसात में घटी मंडी में सब्जियों की आवक
सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि मौजूदा समय में हरी सब्ज़ियों की कीमतों में काफी फर्क आया है. सब्जी की कीमतों में उछाल आने से दुकानदारी पर भी खासा असर पड़ रहा है. दुकानदारी की कमाई भी कम हुई है. आमतौर पर सब्जी मंडी में लोग सस्ती कीमतों पर सब्जी खरीदने के लिए आते हैं लेकिन मौजूदा समय में मंडी में भी सब्जियों के लिए आसमान छू रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.